किसानों ने आठ घंटे बिजली सप्लाई की उठाई मांग

जागरण संवाददाता जगराओं खेती मोटरों की बिजली सप्लाई के खिलाफ गांव शेरपुरा शेखदौलत ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 03:52 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 03:52 AM (IST)
किसानों ने आठ घंटे बिजली सप्लाई की उठाई मांग
किसानों ने आठ घंटे बिजली सप्लाई की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, जगराओं : खेती मोटरों की बिजली सप्लाई के खिलाफ गांव शेरपुरा, शेखदौलत, लीलां, मल्सीहां बाजन, रामगढ़ भुल्लर, काउंके कलां आदि गांवों के किसानों ने स्थानीय एक्सईएन दफ्तर के आगे प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा की अगुआई में इकट्ठे हुए किसानों ने कबीर जयंती की छुट्टी लेने के बावजूद दफ्तर के आगे नारेबाजी करते मोटरों की आठ घंटे बिजली सप्लाई यकीनी बनाने की मांग की। यूनियन के ब्लाक प्रधान देविदर सिंह मल्सीहां, इकाई प्रधान चरणजीत सिंह शेखदौलत, सचिव हरपाल सिंह, सरपंच लीलां वीरपाल सिंह, सुरजीत सिंह प्रधान रामगढ़ ने कहा कि बिजली की मांग गर्मी व धान की बिजाई में बढ़ जाने के कारण पावरकाम पर पंजाब सरकार बिजली की पूर्ति करने में फेल साबित हो रही है। किसानों ने कहा कि यदि 25 जून तक आठ घंटे बिजली सप्लाई यकीनी न बनाई तो 26 जून को एक्सईएन दफ्तर जगराओं का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पावरकाम मैनेजमेंट और पंजाब सरकार की इस नालायकी खिलाफ यह संघर्ष आठ घंटे सप्लाई की गारंटी तक जारी रहेगा। किसानों ने कहा कि 26 जून को सुबह रेलवे स्टेशन पार्क जगराओं में इकट्ठे होकर शहर में रोष मार्च करके एक्सईएन दफ्तर का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी