रिटायरमेंट पर अध्यापिका विजय कुमारी को दी विदाई

स्थानीय किशोरी लाल जेठी सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना की अध्यापिका विजय कुमारी की रिटायरमेंट पर विदाई पार्टी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:34 AM (IST)
रिटायरमेंट पर अध्यापिका विजय कुमारी को दी विदाई
रिटायरमेंट पर अध्यापिका विजय कुमारी को दी विदाई

जागरण संवाददाता, खन्ना : स्थानीय किशोरी लाल जेठी सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना की सामाजिक शिक्षा की अध्यापिका विजय कुमारी की रिटायरमेंट पर विदाई पार्टी दी गई। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में 24 साल की शानदार सेवाएं दी। स्थानीय एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में परिवार के लोग व स्टाफ के सदस्य शामिल हुए।

प्रिंसिपल सतीश दुआ ने कहा कि विजय कुमारी को ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ सेवा करने के लिए सदा याद रखा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को जहां किताबी शिक्षा दी। वहीं, नैतिक शिक्षा देने के साथ साहित्यिक गतिविधियों में में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल इकोलाहा की प्रिंसिपल सुखविदर कौर की तरफ से उन्हें सम्मान चिन्ह तथा उपहार भेंट करते हुए उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना की गई। इस अवसर पर कंचन खुल्लर, पूर्व पार्षद डॉ. सोमेश बत्ता, डॉ. शिवचरण, तान्या, अध्यापिका गुरिदर कौर, अजीत सिंह, दलबीर कुमार, कंचन जैदका, अरविदर खुल्लर, राकेश जैदका, अरबेल सिद्धू, गुरिदर सिद्धू, स्वर्ण रंधावा, तरसेम, कैलाश रानी, भूपिदर कौर, हिमांशु मल्होत्रा, राजीव रत्न और लेक्चरर कुलदीप सिंह भी उपस्थित रहे।

एसडीएम धालीवाल ने रीडरों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, जगराओं : एसडीएम जगराओ नरिदर सिंह धालीवाल व तहसीलदार मनमोहन कौशिक ने कोरोना महामारी दौरान बेहतर सेवा निभाने वाले तहसीलदार के रीडर सुखदेव सिंह शेरपुरी व प्रीतम सिंह ढट्ट को सम्मानित किया। एसडीएम धालीवाल ने बताया कि इन दोनो कर्मचारियों ने कोविड-19 दौरान लगे क‌र्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान देर रात तक ड्यूटी दी। वहीं, साप्ताहिक व सरकारी छुट्टियों के दौरान भी ड्यूटी पर रह कर सरकारी कामों को पूरा किया।

chat bot
आपका साथी