कोविड से मर चुके लोगों के परिवारों को मिलेगी एक्सग्रेशिया ग्रांट

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण मर चुके लोगों के परिवारों को 50 हजार रुपये की एक्सग्रेशिया ग्रांट दी जानी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:44 PM (IST)
कोविड से मर चुके लोगों के परिवारों को मिलेगी एक्सग्रेशिया ग्रांट
कोविड से मर चुके लोगों के परिवारों को मिलेगी एक्सग्रेशिया ग्रांट

जागरण संवाददाता, जगराओं : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण मर चुके लोगों के परिवारों को 50 हजार रुपये की एक्सग्रेशिया ग्रांट दी जानी है। उपमंडल मैजिस्ट्रट जगराओं विकास हीरा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2019-2020-2021 में जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, उनके परिवार एक्सग्रेशिया ग्रांट के लिए डीसी या संबंधित उपमंडल मैजिस्ट्रेट के दफ्तर में अपनी एप्लिकेशन परफार्मे के मुताबिक जल्द जमा करवाएं। परफार्मे व साथ लगने वाले सभी दस्तावेजों की लिस्ट इन दफ्तरों में उपलब्ध है। एक्सग्रेशिया ग्रांट प्राप्त करने संबंधी यदि किसी परिवार को कोई एतराज या मुश्किल पेश आती है तो वह जिला स्तर पर गठित की शिकायत निवारण कमेटी के पास शिकायत कर सकते हैं। एसडीएम विकास हीरा ने बताया कि अभी तक उनके पास किसी पीड़ित परिवार की अर्जी नहीं आई है। इस संबंधी सिविल अस्पताल जगराओं के नोडल अफसर से भी डाटा ले लिया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार के बारे जानकारी मिल सके। इतना ही नहीं इस प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

chat bot
आपका साथी