लुधियाना में आर्मी अफसर बता भर्ती करवाने का झांसा देकर 27 युवकाें से 23.70 लाख की ठगी, जानें मामला

खुद को आर्मी अफसर बताकर 27 युवकाें काे सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर 23.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। सरवन सिंह उर्फ कर्नल उर्फ प्रदीप सिंह निवासी गांव नूरपुर बेट के खिलाफ थाना जोधां में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 02:31 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 02:31 PM (IST)
लुधियाना में आर्मी अफसर बता भर्ती करवाने का झांसा देकर 27 युवकाें से 23.70 लाख की ठगी, जानें मामला
सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर 23.70 लाख रुपये की ठगी। (सांकेतिक तस्वीर)

संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। खुद को आर्मी अफसर बताकर 27 युवकाें काे सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर 23.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। सरवन सिंह उर्फ कर्नल उर्फ प्रदीप सिंह निवासी गांव नूरपुर बेट के खिलाफ थाना जोधां में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता चरण सिंह निवासी गांव फल्लेवाल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि सरवन सिंह उर्फ प्रदीप सिंह निवासी गांव नूरपुर बेट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आया था। इस दौरान उनकी आपस में जान पहचान बढ़ गई और सरवन सिंह ने खुद को आर्मी में अफसर बताते हुए कहा कि वे पैसे लेकर नौजवानों को फौज में भर्ती करवाता है।

सरवन सिंह ने युवकाें को भर्ती करवाने के लिए 3.50 लाख रुपये की मांग की। बात तय हो जाने के बाद समय-समय पर सरवन सिंह उनके पास आता रहा, जिसका खर्च उसने सभी से लिए थे और सभी को फौज की वरदी और बूट वगैरह भी दिए। इतना ही नहीं 16 जुलाई 2020 को उसने सभी युवकां को आर्मी स्टेशन हलवारा पर बुलाया और कहा कि वहां से बसों में तुम्हें सेंटर में भेजा जाएगा। उनके कहने पर सभी लड़के आर्मी स्टेशन हलवारा पहुंच गए लेकिन सरवन सिंह और उसके साथी वहां पर नहीं पहुंचे और उन्होंने अपने फोन भी बंद कर लिए। जब इनमें से कोई भी नहीं पहुंचा तो पता चला कि इन्होंने भर्ती करवाने के नाम पर ठगी की है।

भाई के सर्टिफिकेट पर सरवन सिंह हुआ था सेना में भर्ती

जांच अधिकारी इंस्पेक्टर हीरा सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि सरवन सिंह सेना में नौकरी करता था जो बहुत समय पहले आ गया था। सरवन सिंह का असल नाम प्रदीप सिंह उर्फ पीरु है जोकि अपने बड़े भाई सरवन सिंह के सर्टिफिकेटों के आधार पर सेना में भर्ती हुआ था, जिसकी पुष्टि सरवन सिंह की पत्नी मनदीप कौर द्वारा भी की गई। सरवन सिंह ने इन सभी युवकाें से लाखों रुपये सेना में भर्ती करवाने के नाम पर हासिल किए लेकिन उसने किसी को भी भर्ती नहीं करवाया और ना ही उनके पैसे वापस किए। चरण सिंह की शिकायत पर सरवन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह हुए ठगी का शिकार

सरवन सिंह ने दरबरा सिंह से उसके बेटे चरणपाल सिंह को भर्ती करवाने के नाम पर 3.50 लाख, गुरविंदर सिंह निवासी गांव भड़ी जिला फतेहगढ़ साहिब से 75,000 रुपये, देवेंद्र सिंह निवासी गांव भड़ी से 75000 रुपये,

अखतर सिंह निवासी फिरोजपुर कोठाला जिला संगरूर से 50 हजार रुपये, बलवीर सिंह निवासी गांव जलालदिवाल से 50,000 रुपये, लवप्रीत सिंह निवासी रूपापत्ती से 50,000 रुपये ,हरदीप सिंह निवासी राजगढ़ से 2 लाख रुपये और 4 तोले सोना,हरपाल सिंह निवासी पक्खोवाल से 50,000 रुपये, आसिर अली निवासी फिरोजपुर कोठाला जिला संगरूर से 70 हजार रुपये,बलजीत सिंह निवासी गांव ऐतियाना से 50,000 रुपये, गुरजंट सिंह निवासी ऐतियाना से 50,000 रुपये, जगमोहन सिंह निवासी बिंजोंके कला से एक लाख रुपये, व्यास मोहम्मद निवासी दहलीज से एक लाख रुपये, शिकायतकर्ता चनण सिंह से 50,000 रुपये, नरेंद्र सिंह निवासी गांव डांगों से 60,000 रुपये,जगजीत सिंह निवासी फल्लेवाल से 70,000 रुपये,अवतार सिंह निवासी गांव फल्लेवाल से एक लाख रुपये, हुसनदीप सिंह निवासी फलेवाल से 50,000 रुपये ,हरेंद्र सिंह निवासी फल्लेवाल से 50,000 रुपये, गुरचरण सिंह निवासी फल्लेवाल से 100000 रुपये ,फिरोज खान निवासी गांव फल्लेवाल से 50,000 रुपये, अमनदीप सिंह निवासी पक्खोवाल से 70000 रुपये ,रमनदीप सिंह निवासी पक्खोवाल से एक लाख रुपये, अंगपाल सिंह निवासी पक्खोवाल से 70,000 रुपये, हरपरीत सिंह निवासी पक्खोवाल से 70,000 रुपये, देवेंद्र पाल सिंह निवासी अहमदगढ़ मंडी से 70,000 रुपये, हरदीप सिंह निवासी बिहार से 50,000 रुपये,जगजीत सिंह निवासी तलवंडी से 50,000 रुपये,राजविंदर सिंह निवासी गांव चौहान हरियाणा से 50,000 रुपये और सरवन सिंह निवासी नंगल से 50,000 रुपये की ठगी की।

chat bot
आपका साथी