जीएनडीईसी में फैकल्टी विकास कार्यक्रम की हुई शुरुआत

गुरु नानक देव इंजीनियरिग कालेज (जीएनडीईसी) के एमबीए विभाग ने दो सप्ताह के फैकल्टी विकास कार्यक्रम की सोमवार को शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:21 PM (IST)
जीएनडीईसी में फैकल्टी विकास कार्यक्रम की हुई शुरुआत
जीएनडीईसी में फैकल्टी विकास कार्यक्रम की हुई शुरुआत

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गुरु नानक देव इंजीनियरिग कालेज (जीएनडीईसी) के एमबीए विभाग ने दो सप्ताह के फैकल्टी विकास कार्यक्रम की सोमवार को शुरुआत की। यह कार्यक्रम सात नवंबर तक आनलाइन आयोजित होगा। जीएनडीईसी के प्रिंसिपल डा. सहजपाल सिंह ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. एएस चावला वाइस चांसलर आरएमआइटी विश्वविद्यालय का स्वागत किया। प्रिंसिपल डा सहजपाल ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम एक ऐसा वातावरण बना सकते हैं, जिसमें शिक्षक अपने छात्रों की जरूरतों और सपनों को समझ सकें। दो सप्ताह तक जारी रहने वाले कार्यक्रम में डा. प्रशांत गुप्ता, आइआइएम, तिरुचिरुपल्ली, डा. इंद्रदीप सिंह आइआइटी-रुड़की, डा. प्रतिभा गोयल, पीएयू लुधियाना, डा. एसएस गिल, डा. पीके तुलसी और एनआइटीटीआर से डा. राकेश वत्स, डा.चहल चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, डा. अरुण कौशिक, आइआइएम अमृतसर व डा. तेजिदर शर्मा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इत्यादि स्पीकर की भूमिका निभाएंगे। डा. नवदीप कौर सहायक प्रोफेसर, कार्यक्रम समन्वयक और डा. परमपाल सिंह, प्रमुख एमबीए विभाग ने कार्यक्रम के सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी