कैंटर की टक्कर से गिरा फैक्ट्री का गेट, चपेट में आने से मजदूर की मौत

कंगनवाल की एक फैक्ट्री में कैंटर की फेट लगने से गेट टूट गया और इसके नीचे आने से मजदूर की मौत हो गई।

By Edited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 09:23 AM (IST)
कैंटर की टक्कर से गिरा फैक्ट्री का गेट, चपेट में आने से मजदूर की मौत
कैंटर की टक्कर से गिरा फैक्ट्री का गेट, चपेट में आने से मजदूर की मौत

लुधियाना, जेएनएन : कंगनवाल की एक फैक्ट्री में कैंटर की फेट लगने से गेट टूट गया और इसके नीचे आने से मजदूर की मौत हो गई। रविवार सुबह सुआ रोड नानकसर कंडे वाली गली में चालक सामान से भरा कैंटर बैक कर रहा था कि महाराजा इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री का गेट चपेट में आ गया।

इसके चलते गेट के नीचे आने से मजदूर विनोद कुमार झा की मौत हो गई। वह बहादुर नगर मक्कड़ कॉलोनी में रहता था। इसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृतक करार दे दिया। थाना साहनेवाल पुलिस ने ट्रांसपोर्ट मालिक को हिरासत में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इससे कुछ दिन पहले भी फोकल प्वाइंट स्थित फैक्ट्री में काम कर रहे वर्कर की करंट लगने से मौत हो गई थी।

मृतक के परिवार ने मैनेजर पर आरोप लगाया था कि उसने समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाया। इस पर फोकल प्वाइंट पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू की गई। आरोपित फोकल प्वाइंट फेस-5 का सुरिंदर शर्मा है। उनाओ (उत्तर प्रदेश) के थाना सफीपुर के तहत आते गांव मरौदा के श्याम लाल ने बताया था कि दामाद मोहकम सिंह (45) जीएस फाउंडरी में काम करता है। पांच अगस्त की देर रात फैक्ट्री से फोन आया कि मोहकम को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। जब पड़ताल की तो पाया कि जिस समय मोहकम को करंट लगा था, उस दौरान मैनेजर ने किसी अस्पताल में नहीं भेजा। अगर समय पर अस्पताल भेजा जाता तो उसे बचाया जा सकता था।

chat bot
आपका साथी