फैक्ट्री और डिस्पेंसरी के ताले तोड़ नकदी और सामान चोरी

महानगर में अलग-अलग जगहों पर फैक्ट्री और डिस्पेंसरी के ताले तोड़ अज्ञात लोगों ने नकदी और सामान चोरी कर लिया। चोरी करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 03:13 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 03:13 PM (IST)
फैक्ट्री और डिस्पेंसरी के ताले तोड़ नकदी और सामान चोरी
फैक्ट्री और डिस्पेंसरी के ताले तोड़ नकदी और सामान चोरी

जासं, लुधियाना : महानगर में अलग-अलग जगहों पर फैक्ट्री और डिस्पेंसरी के ताले तोड़ अज्ञात लोगों ने नकदी और सामान चोरी कर लिया। चोरी करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी खंगालने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश करनी शुरु कर दी है। शिकायतकर्ता राजीव गर्ग के मुताबिक मिलरगंज इलाके में उसकी फैक्ट्री है। फैक्ट्री के ताले लगने के बाद वह घर चला गया। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसकी फैक्ट्री पर धावा बोल दिया। आरोपितों ने फैक्ट्री के ताले तोड़ अंदर घुस गए और एक लाख 60 हजार रुपये नकदी व एक लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए। राजीव ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश करनी शुरू कर दी है।

उधर, प्रेम नगर निवासी डॉक्टर जतिंदर कुमार ने बताया कि उसकी ढोलेवाल स्थित भगवान नगर इलाके में डिस्पेंसरी है। डिस्पेंसरी बंद करने के बाद घर चला गया था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसकी डिस्पेंसरी पर धावा बोल दिया। आरोपित ताले तोड़ अंदर से बैटरी चोरी कर फरार हो गए। जतिंदर कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश करनी शुरु कर दी है। बाइक सवार बदमाशों ने छीना स्कूल टीचर का पर्स

जासं, लुधियाना : आरके रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश एक्टिवा सवार स्कूल टीचर का पर्स लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची थाना मोती नगर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआइ रछपाल सिंह ने बताया कि नीम वाला चौक निवासी लीना सूरी ने शिकायत में बताया है कि 20 सितंबर की सुबह 7 बजे वो अपनी एक्टिवा पर आरके रोड के बिजली दफ्तर के बाहर पहुंची। उसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश स्कूटर पर रखा उसका पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में 10 हजार की नकदी, दो मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पेन ड्राइव और स्कूल के जरूरी दस्तावेज थे।

chat bot
आपका साथी