गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब में आंखों का चेकअप कैंप लगाया

माछीवाड़ा साहिब सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब में आंखों का चैकअप कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:06 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब में आंखों का चेकअप कैंप लगाया
गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब में आंखों का चेकअप कैंप लगाया

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा साहिब सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब में आंखों का चैकअप कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान शंकरा आइ अस्पताल लुधियाना के माहिर डाक्टरों की टीम ने करीब 120 मरीजों की आंखों की मुफ्त जांच की गई, जिनमें से 65 चिंट्टे मोतिया के मरीजों का चुनाव आपरेशन के लिए किया गया।

इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनियां ने कहा कि कहा कि शंकरा आइ अस्पताल की ओर से जहां जरूरतमंद मरीजों के मुफ्त आपरेशन करके लैंस डाले जाते हैं, वहां ही मरीजों की संभाल का पुख्ता प्रबंध किया जाता है। इस मौके सीनियर अकाली नेता हरजतिदर सिंह बाजवा ने सोसायटी का धन्यवाद किया। सिविल अस्पताल माछीवाड़ा की टीम ने मरीजों के कोरोना टैस्ट किए। इस समय महासचिव अमृतपाल, परमजीत कौर सैणी, हरबंस लाल चानणा, नरिदरपालजीत सिंह, विनोद शमर, जगदीश कुमार जस्सी, दीप दिलवर, गुरमीत सिंह ढींडसा, फतेह सिंह और दीपा ढींडसा आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी