Smuggling In Ludhiana: हरियाणा से हाे रही अवैध शराब की सप्लाई, आबकारी विभाग व पुलिस ने 50 पेटी समेत तीन को किया गिरफ्तार

Smuggling In Ludhiana लुधियाना एसिस्टेंस कमिश्नर राजेश ऐरी के दिशा-निर्देश के चलते शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एक मुहिम चलाई गई है। इसके चलते आज दोराहा व समराला से दो शराब तस्करों को काबू किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:03 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:03 PM (IST)
Smuggling In Ludhiana: हरियाणा से हाे रही अवैध शराब की सप्लाई, आबकारी विभाग व पुलिस ने 50 पेटी समेत तीन को किया गिरफ्तार
लुधियाना में अवैध शराब की तस्करी करते तीन गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Smuggling In Ludhiana: एक्ससाइज टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 600 बोतल (50 पेटी) देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक्ससाइज ऑफिसर मनप्रीत सिंह ने बताया कि लुधियाना एसिस्टेंस कमिश्नर राजेश ऐरी के दिशा-निर्देश के चलते शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एक मुहिम चलाई गई है। इसके चलते आज दोराहा व समराला से दो शराब तस्करों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित हरियाणा से शराब लाकर यहां बेच रहे है। एक्ससाइज ऑफिसर मनप्रीत सिंह ने पहले मामले में बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना मिली थी कि युवक हरियाणा के देसी शराब लाकर सप्लाई के लिए जा रहा है।

लुधियाना एक्ससाइज टीम ने दोराहा पुलिस के साथ मिलकर जीटी रोड पर नाका लगाया गया। नाके के दौरान गाड़ी में देसी शराब ले जाते दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरे मामले में जानकारी देते एक्ससाइज ऑफिसर मनप्रीत सिंह ने बताया कि समराला पुलिस के साथ मिल आरोपित के घर रेड कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ उसे काबू किया गया है। उसकी पहचान राजेश कुमार उर्फ नीलू के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें-लुधियाना सिविल अस्पताल की छत पर नग्न हालत में मिली महिला, दूर पड़े थे कपड़े, सीसीटीवी कैमरे खोल सकते हैं राज

महंगे दामाें पर बेचते थे शराब

आरोपित हरियाणा से शराब लाकर अलग- अलग इलाको में महंगे दामों पर बेचता था। जिसके खिलाफ एक्ससाइज के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित से पूछताछ चल रही है की उसके साथ इस धंधे में और कौन शामिल है। इस कारवाई दौरान एक्ससाइज ऑफिसर मनप्रीत सिंह एक्ससाइज इंस्पेक्टर बलकार सिंह, कश्मीरा सिंह, हाजिंदर सिंह, हरदीप सिंह व थाना दोराहा एसएचओ व थाना समराला एसएचओ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-कृषि सुधार कानूनों को लेकर संसद के गेट पर हंगामा, कांग्रेस MP रवनीत बिट्टू व हरसिमरत कौर भिड़े; जानें कारण

chat bot
आपका साथी