आंगनबाड़ी वर्करों ने 500 अखबारों के बनाए लिफाफे

संस जगराओं नगर कौंसिल में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार आयो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:23 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने 500 अखबारों के बनाए लिफाफे
आंगनबाड़ी वर्करों ने 500 अखबारों के बनाए लिफाफे

संस, जगराओं : नगर कौंसिल में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में पहुंचे एसडीएम नरेंद्र सिंह धालीवाल और ईओ सुखदेव सिंह रंधावा ने संबोधित किया। उहोंने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता में बड़ी रुकावट पालीथिन के लिफाफे हैं। इनका उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक के लिफाफे से आमतौर पर सीवरेज जाम हो जाते हैं। इसके अलावा इन लिफाफों को बेसहारा पशु खा लेते हैं, जिससे इनकी मौत हो जाती है। इस मौके आंगनबाड़ी वर्करों ने 500 अखबारों के लिफाफे तैयार करके प्लास्टिक के लिफाफे बंद करके उनके स्थान पर कागज के लिफाफे उपयोग करने का संदेश दिया। इस मौके एसडीएम धालीवाल ने कहा कि रोजाना अखबार पढ़ने के बाद हम उसे रद्दी के स्थान पर रख देते हैं, जो कि मात्र 10 रुपये किलो के हिसाब से बिकता है। इन अखबारों से लिफाफे तैयार किए जाएं तो यह आय का साधन बन सकता है और हम पर्यावरण की संभाल में भी योगदान डाल सकते हैं। इस मौके पर सुपरिंटेंडेंट मनोहर सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ,श्याम का कुमार और सीएस सीमा देवी के अलावा मोटीवेटर रमनदीप कौर ,रवि कुमार ,धर्मवीर, अनूप तथा आंगनबाड़ी वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी