चौड़ा बाजार में भीड़ न जुटे घंटाघर से एंट्री बंद

जिला प्रशासन के आदेशों के बाद बाजार सुबह 12 बजे तक खुल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:41 PM (IST)
चौड़ा बाजार में भीड़ न जुटे घंटाघर से एंट्री बंद
चौड़ा बाजार में भीड़ न जुटे घंटाघर से एंट्री बंद

जासं, लुधियाना

जिला प्रशासन के आदेशों के बाद बाजार सुबह 12 बजे तक खुल रहे हैं। ऐसे में चौड़ा बाजार व आसपास के बाजारों में लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है। चौड़ा बाजार में भीड़ कम करने के लिए पुलिस ने बुधवार को घंटाघर से बाजार की एंट्री व एग्जिट बंद कर दी। जिसकी वजह से बुधवार को सुबह नौ बजे से ही पुरानी सब्जीमंडी, प्रताप बाजार, मीना बाजार व गिरजाघर चौक में जाम लग गया। सुबह नौ बजे से ही यहां जाम लगना शुरू हो गया था। बुधवार को दुकानदारों ने 12 बजे से पहले अपनी दुकानें बंद कर घरों की तरफ निकलना शुरू कर दिया था। दुकान बंद करने के समय भी बाजारों में ट्रैफिक जाम की स्थिति और भी खतरनाक हो गई। इसके अलावा बाहरी इलाकों में कई जगह पर दुकानें खुली रही। डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा ने बताया कि चौड़ा बाजार व आसपास के बाजारों में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर अपने स्तर पर रणनीति तैयार कर रहे हैं। एक दो दिन में इसे ठीक कर लिया जाएगा। इसके अलावा डीसी ने कहा कि जहां दुकानें खुल रही है पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस को हिदायतें दी गई हैं कि वह पेट्रोलिग करके नियम तोड़ने वालों को अस्थाई जेलों में बंद करें।

chat bot
आपका साथी