उद्यमियों ने 10 दिन में प्रशासन को जमा करवाए 835 आक्सीजन सिलेंडर

कोरोना संक्रमितों को आक्सजीन की सप्लाई निरंतर होती रहे इसके लिए डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा की अपील पर उद्यमियों ने आक्सीजन सिलेंडर जमा करवाने शुरू कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:48 PM (IST)
उद्यमियों ने 10 दिन में प्रशासन को जमा करवाए 835 आक्सीजन सिलेंडर
उद्यमियों ने 10 दिन में प्रशासन को जमा करवाए 835 आक्सीजन सिलेंडर

जासं, लुधियाना : कोरोना संक्रमितों को आक्सजीन की सप्लाई निरंतर होती रहे इसके लिए डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा की अपील पर उद्यमियों ने आक्सीजन सिलेंडर जमा करवाने शुरू कर दिए। दस दिन में शहर के उद्यमियों ने 835 सिलेंडर प्रशासन को जमा करवा दिए हैं। डीसी ने उद्यमियों के इस सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। इसके अलावा डीसी ने फिर से उद्यमियों से अपील की है कि अगर किसी के पास खाली सिलेंडर हो तो वे तुरंत जमा करवा दें। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उद्यमियों ने जो 835 सिलेंडर जमा करवाए हैं उनमें से 812 खाली और 23 भरे हुए थे। उन्होंने बताया कि इनमें से 605 सिलेंडर अस्पतालों को दिए गए हैं जबकि 230 सिलेंडर रिजर्व रखे गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर अस्पतालों को भेजा जा सके।

chat bot
आपका साथी