निगम अफसरों से नहीं मिल सकेंगे मुलाजिम नेता, मांगपत्र देने के लिए करेंगे ईमेल व वाट्सएप का प्रयोग

कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी विभागों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी और नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने निगम दफ्तरों में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 10:33 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 10:33 AM (IST)
निगम अफसरों से नहीं मिल सकेंगे मुलाजिम नेता, मांगपत्र देने के लिए करेंगे ईमेल व वाट्सएप का प्रयोग
निगम अफसरों से नहीं मिल सकेंगे मुलाजिम नेता, मांगपत्र देने के लिए करेंगे ईमेल व वाट्सएप का प्रयोग

लुधियाना, जेएनएन। जिला, पुलिस प्रशासन व नगर निगम अफसरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी विभागों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी। नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने निगम दफ्तरों में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी। अब सिर्फ सुविधा केंद्रों में काम होंगे। यही नहीं, अफसरों व कर्मचारियों को कोविड के प्रकोप से बचाने के लिए निगम कमिश्नर ने और भी पाबंदियां लगा दी हैं।

इसके चलते मुलाजिम संगठनों के नेता भी अफसरों को नहीं मिल सकेंगे। मांगपत्र के लिए या तो ईमेल का प्रयोग करेंगे या फिर वाट्सएप के जरिए अफसरों तक बात पहुंचा सकेंगे। इसी तरह आम लोग भी मांगपत्र या शिकायत जोन वाइज अफसरों की ईमेल आइडी पर दे सकते हैं। वहीं कमिश्नर ने चारों जोनों में गेट पर कर्मचारी नियुक्त कर दिए हैं।

निगम दफ्तर में आने वाले हर कर्मचारी और अफसर की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि दफ्तर में शारीरिक दूरी बनाकर रखें। अफसरों को भी हिदायतें दी हैं कि बिना काम के एक दूसरे के दफ्तरों में न जाएं। कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने बताया कि कर्मचारियों व अफसरों को कोविड से बचाना जरूरी है इसलिए सख्त फैसले लिए हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ इमरजेंसी में ही कर्मचारी व अफसर से मिल सकता है। लोगों से भी अपील की है कि निगम की ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करें। 

निगम मुख्यालय जोन ए के मेन गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग हो रही थी और बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं करने दी जा रही थी। लोग कर्मचारियों से मिलने दफ्तर में न चले जाएं, इसके लिए रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग की गई। सुविधा सेंटर में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए और यहां भी रस्सी बांधी है।

नगर निगम दफ्तर जोन डी में भी जगह-जगह पर नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर लगाए हैं। मुख्य गेट से किसी को एंट्री नहीं दी जा रही थी। सुविधा सेंटर के गेट पर पुलिस कर्मी को तैनात किया गया है। अंदर फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

इन नंबरों पर करें शिकायत

0161-4085013

0161-4085038

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी