बिजली कर्मचारियों ने काम ठप कर जताया रोष

विभाग के प्रबंधन और संयुक्त मंच के बीच हुए समझौते के अनुसार बिजली कर्मचारियों को वेतन पे बैंड का भुगतान और 30 नवंबर तक वेतन जारी न करने की अधिसूचना से बिजली कर्मचारी नाराज हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:50 PM (IST)
बिजली कर्मचारियों ने काम ठप कर जताया रोष
बिजली कर्मचारियों ने काम ठप कर जताया रोष

संवाद सहयोगी, जगराओं : विभाग के प्रबंधन और संयुक्त मंच के बीच हुए समझौते के अनुसार, बिजली कर्मचारियों को वेतन पे बैंड का भुगतान और 30 नवंबर तक वेतन जारी न करने की अधिसूचना से बिजली कर्मचारी नाराज हैं। इसके विरोध में बिजली कर्मचारियों ने विभाग कार्यालय जगराओं के गेट के सामने धरना दिया।

बिजली कर्मचारियों ने कहा कि पावरकाम प्रबंधन द्वारा बिजली कर्मचारियों को वेतन पे बैंड जारी नहीं किया जा रहा था और कभी-कभार संघर्ष के दौरान पावरकाम प्रबंधन ने बातचीत भी की। इससे पहले 26 अक्टूबर 2021 को चंडीगढ़ में संयुक्त फोरम के साथ हुए समझौते में प्रबंधन ने सहमति जताई थी कि 10 नवंबर 2021 तक पे बैंड अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, जो नहीं किया गया। इस पर पंजाब भर के सभी बिजली कर्मचारी 15 नवंबर से सामूहिक अवकाश पर चले गए थे और 27 नवंबर को संयुक्त फोरम के साथ हुए समझौते में प्रबंधन पे बैंड और अन्य मांगों को जारी करने पर सहमत हो गया, लेकिन 30 नवंबर 2021 तक अधिसूचना जारी करने के लिए सहमत हो गया, लेकिन प्रबंधन द्वारा अधिसूचना जारी न किये जाने को लेकर बिजली कर्मचारियों में रोष है। इस मौके हरविदर सिंह सवद्दी, मंडल अध्यक्ष, अमृतपाल शर्मा, जसवंत सिंह, अजमेर सिंह कलेर, बूटा सिंह मलिक, इंद्रजीत कुमार कौंके, जगतार सिंह मलिक, राजविदर सिंह मोगा, मुनीश कुमार, परमजीत सिंह चीमा आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर सुखमिदर सिंह स्टैनो, जतिदरपाल सिंह डल्ला, पवितर सिंह गालिब, सुखविदर सिंह काका, बलजिदर सिंह टीआरडब्ल्यू, धर्मिंदर कुमार, शाम लाल, जसवीर सिंह मलिक, भूपिदर सिंह सेखों, करमजीत सिंह कोठे प्रेमसर, बलविदर सिंह, मौजूद थे। मनदीप सिंह मोनू, कोमल शर्मा, राम सिंह सहोता, अवतार सिंह क्लेयर आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी