लुधियाना के एमजेके नगर में बिजली पोल व हाई टेंशन वायर सड़क पर गिरे, खतरे में पड़ी लोगों की जान

एमजेके नगर के सर्वजीत सिंह सर्वा ने कहा कि पावरकॉम लोगों से मोटा बिल वसूल करता है पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की कि पावरकॉम इस पोल की जगह नया पोल लगाए ताकि लोगों का बचाव हो सके।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:14 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:14 AM (IST)
लुधियाना के एमजेके नगर में बिजली पोल व हाई टेंशन वायर सड़क पर गिरे, खतरे में पड़ी लोगों की जान
लुधियाना के लोहारां रोड के एमजेके नगर में हाइटेंशन वायर सहित पोल गिर गया है। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। लोहारां रोड के एमजेके नगर में हाइटेंशन के तार सहित पोल गिर गया है। इसकी सूचना  पावरकॉम को देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण इस रास्ते से गुजरने वालों के लिए हमेशा जान का खतरा बना हुआ है। एरिया निवासी सर्वजीत सिंह सर्वा, ओंकार सिंह आदि ने कहा कि काफी दिनों से एक पोल व तार सड़क के किनारे गिरा हुआ है। इसे अब तक हटाया नहीं गया है। इस कारण आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि पावरकाम को इसकी सूचना दी गई है। बावजूद इसके ना तो कोई अधिकारी और ना ही लाइनमैन मौके पर पहुंचे हैं। सर्वा ने कहा कि पावरकॉम लोगों से मोटा बिल वसूल करता है पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की कि पावरकॉम इस पोल की जगह नया पोल लगाए ताकि लोगों का बचाव हो सके। ओंकार सिंह ने कहा कि पावरकॉम ने अगल गिरा पोल और नंगे तार जल्द न हटाए तो एरिया के लोग पावरकॉम दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस संबंध में पावरकॉम के एसडीओ अमित यादव से बात करने पर कहा कि उनके पास इस मामले की सूचना नहीं आई थी। अब उन्हें मालूम पड़ा है। जल्द गिरे हुए पोल को हटाकर नया पोल लगाकर हाईटेंशन तार को टाइट कर दिया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी