सरकारी कालेजों में नए विद्यार्थियों का सेंट्रलाइज्ड पोर्टल से मिलेगा दाखिला

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड(पीएसईबी) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। विद्यार्थियों का स्कूलों का एक पड़ाव खत्म हो चुका है और उनका रुख अब उच्च शिक्षा की ओर होगा। शहर के कालेजों ने दाखिला प्रोसेस का पहला चरण रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:23 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:23 AM (IST)
सरकारी कालेजों में नए विद्यार्थियों का सेंट्रलाइज्ड पोर्टल से मिलेगा दाखिला
सरकारी कालेजों में नए विद्यार्थियों का सेंट्रलाइज्ड पोर्टल से मिलेगा दाखिला

राधिका कपूर, लुधियाना : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई), पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड(पीएसईबी) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। विद्यार्थियों का स्कूलों का एक पड़ाव खत्म हो चुका है और उनका रुख अब उच्च शिक्षा की ओर होगा। शहर के कालेजों ने दाखिला प्रोसेस का पहला चरण रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार शहर के दोनों सरकारी कालेजों सतीश चंद्र धवन (एससीडी) सरकारी कालेज और गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स (जीसीजी) में नए विद्यार्थियों का दाखिला सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल के तहत होगा। इसमें विद्यार्थियों ने जिन सरकारी कालेजों में आवेदन करना है, वह एडमिशंसडाटपंजाबडाटजीओवीडाटइन पर आवेदन कर सकेंगे। वही कालेज के पुराने विद्यार्थियों सेकेंड और फाइनल ईयर की क्लास 11 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। नए विद्यार्थियों की क्लासिस एक सितंबर से शुरू होगी।

::::::::::::::

सतीश चंद्र धवन (एससीडी) सरकारी कालेज

प्रिसिपल डा. गुरप्रीत कौर ने कहा कि कालेज में पुराने विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन तीन अगस्त से शुरू है, जोकि आठ अगस्त तक जारी रहेगी। फ्रेशर विद्यार्थी सरकार के उक्त पोर्टल पर ही लिक कर आवेदन कर सकेंगे। पुराने विद्यार्थी नौ और 10 अगस्त तक फीस भर सकेंगे और 11 अगस्त से उनकी क्लासिस शुरू हो जाएगी। गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स (जीसीजी) कालेज

प्रिसिपल डा. सुखविदर कौर ने कहा कि कालेज सात अगस्त तक पुराने विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन करेगा और उसके बाद 9 और 10 अगस्त उन्हें फीस देनी होगी व अगले दिन ही क्लासिस शुरू हो जाएगी। खालसा कालेज फार वूमेन सिविल लाइंस

प्रिसिपल डा. मुक्ति गिल के अनुसार कालेज आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन कर रहा है। यह प्रोसेस एक अगस्त से शुरू हो चुका है। 9 और 10 अगस्त कालेज पुराने विद्यार्थियों को फीस जमा कराने के लिए देगा क्योंकि उनकी क्लासिस 11 अगस्त से शुरू हो जाएगी। वहीं नए विद्यार्थियों के लिए अगस्त का पूरा माह एडमिशन का चलेगा और नए विद्यार्थियों की क्लासिस पंजाब यूनिवर्सिटी के नियम मुताबिक एक सितंबर से शुरू होगी। देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज

प्रिसिपल डा. सरिता बहल ने कहा कि कालेज आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीकों के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चला रहा है। सात अगस्त तक कालेज में रजिस्ट्रेशन चलनी है। दस अगस्त से अंडर ग्रेजुएट क्लासिस की एडमिशन शुरू हो जाएगी और पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासिस की एडमिशन 9 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी और नए विद्यार्थियों की क्लासिस एक सितंबर से ही शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी