लुधियाना के सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने तैयार की रूपरेखा, नोडल अफसर किए तैनात

शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की तर्ज पर अपने आप को जहां स्मार्ट बना लिया है वहीं अब प्राइवेड स्कूलों को टक्कर देनी भी शुरू कर दी है। विभाग ने सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के उद्देश्य से कई तरह की रूप रेखाएं तैयार की है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 08:53 AM (IST)
लुधियाना के सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने तैयार की रूपरेखा, नोडल अफसर किए तैनात
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के उद्देश्य से कई तरह की रूप रेखाएं तैयार की है।

लुधियाना, राधिका कपूर। शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की तर्ज पर अपने आप को जहां स्मार्ट बना लिया है, वहीं अब प्राइवेड स्कूलों को टक्कर देनी भी शुरू कर दी है। सरकारी स्कूलों में सेशन 2021- 22 के लिए जहां दाखिला मुहिम की शुरुआत कर दी गई है, वहीं विभाग ने सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के उद्देश्य से कई तरह की रूप रेखाएं तैयार की है। जिसे समूह जिला शिक्षा अधिकारियों सेकेंडरी, प्राइमरी तक भेज दिया गया है।

बकायदा विभाग ने सीनियर और प्राइमरी विंग में उप जिला शिक्षा अधिकारी को इसके लिए नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। शिक्षा विभाग के मुताबिक सेशन 2022- 21 के दौरान सरकारी स्कूलों में प्री- प्राइमरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक पंद्रह फीसद की बढ़ोतरी हुई थी। इस साल भी इससे अधिक दाखिला करने के लिए स्कूलों, अध्यापकों को प्रयास करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें -  लुधियाना में ढोंगी बाबा ने आश्रम में युवती से किया दुष्कर्म, हत्या कर शव को थैले में बांध खेत में फेंका



दाखिला बढ़ाने के लिए जारी की गाइडलाइंस
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए जहां कमेटियों का गठन किया है। वहीं कहा है कि यह कमेटियां अपने- अपने स्तर पर इन गाइडलाइंस को फोलो करें ताकि सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़े। इन गाइडलाइंस में इन चीजों को शामिल किया गया है। इसमें:-
- स्कूल की विशेषताओं को दर्शाते हुए वीडियोज, पोस्टर्स शार्ट फिल्म तैयार कर अभिभावकों, संस्थाओं के ग्रुप में भेजे जाएं।
- गांवों और शहरों में सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में फ्लैक्स लगवाएं जाए।
- नुक्कड़ नाटक इत्यादि का भी प्रबंध किया जाए।
- सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों को दर्शाते हुए पंफ्लेट इत्यादि अभिभावकों में बांटे जाएं।
- गांवों में सरकारी स्कूलों में शुरू हुए दाखिले संबंधी घोषणाएं की जाएं।
- स्कूल अपने या संयुक्त तौर पर प्रास्पेक्टस तैयार करें, जिसमें स्कूल की विशेषताओं, विद्यार्थियों को मिल रही सहूलियतों का जिक्र किया जाए।
- स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभा में दाखिले संबंधी विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए ताकि वह आस- पड़ोस या रिश्तेदारों को दाखिले संबंधी बता सकें।
- स्कूल में जो भी नया विद्यार्थी दाखिला लेता है, उसे कापियां व स्टेशनरी का सामान मुहैया कराया जाए।
- दाखिले संबंधी किसी तरह की जानकारी या समस्या आने पर एडमिशन हेल्पलाइन नंबर ब्लाक स्तर पर जारी किया जाए और इसे सोशल मीडिया, पैंफ्लेट, फ्लैक्स इत्यादि पर सांझा किया जाए।

chat bot
आपका साथी