Durga Ashtami 2021: लुधियाना में दुर्गा अष्टमी पर लाेगाें ने किया कंजक पूजन, मंदिराें में उमड़ी भीड़

Durga Ashtami 2021 जगराओं पुल के समीप दुर्गा माता मंदिर में सुबह 500 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई और श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश के दौरान मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया और पूजा-पाठ में लीन हो गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:50 AM (IST)
Durga Ashtami 2021: लुधियाना में दुर्गा अष्टमी पर लाेगाें ने किया कंजक पूजन, मंदिराें में उमड़ी भीड़
अष्टमी पूजन पर देवी महागौरी का पूजन कर लोगों ने आशीर्वाद लिया। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Durga Ashtami 2021: दुर्गा अष्टमी पर महानगर के सभी मंदिरों में पूजा-पाठ किया गया और पुजारियों ने श्रद्धालुओं को दुर्गा चालीसा का पाठ सुनाकर आशीर्वाद दिया। अष्टमी पूजन पर देवी महागौरी का पूजन कर लोगों ने आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में कंजकाें का पूजन किया और उन्हें प्रसाद ग्रहण करवा दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।

जगराओं पुल के समीप दुर्गा माता मंदिर में सुबह 5:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई और श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश के दौरान मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया और पूजा-पाठ में लीन हो गए। मंदिर के शिव मंदिर में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते रहे और धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। सराभा नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी और लंबी कतार मे लगकर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें-Punjab Power Crisis: बिजली संकट से लुधियाना की होटल इंडस्ट्री बेहाल, उद्यमी जेनरेटर से चला रहे काम

सुख-शांति के लिए की प्रार्थना

महा अष्टमी पूजन पर चुनरी चढ़ाई गई और महागौरी माता को नमन कर सुख शांति के लिए प्रार्थना किए। दुर्गा माता मंदिर में विनय शर्मा, अशोक भरद्वाज, चेतन कुमार, सोनू कुमार, अमरेंद्र सिंह व बलराम सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-Punjab Power Crisis: पंजाब में 2 हजार मेगावाट बिजली की कमी, थर्मल प्लांटों में चार यूनिट बंद; 2 से 6 घंटे तक लगे कट

 दुर्गा अष्टमी व्रत एवं पूजा विधि

अष्टमी के दिन स्नान आदि से निवृत होकर आप स्वच्छ वस्त्र धारण करें। उसके बाद हाथ में जल और अक्षत् लेकर दुर्गा अष्टमी व्रत करने तथा मां म​हागौरी की पूजा करने का संकल्प लें। इसके बाद पूजा स्थान पर मां महागौरी या दुर्गा जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर दें। कलश स्थापना किया है, तो वहीं पूजा करें। पूजा में मां महागौरी को सफेद और पीले फूल अर्पित करें। नारियल का भोग लगाएं। ऐसा करने से देवी महागौरी प्रसन्न होती हैं। नारियल का भोग लगाने से संतान संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। पूजा के समय महागौरी बीज मंत्र का जाप करें और अंत में मां महागौरी की आरती करें।

chat bot
आपका साथी