अध्यापिका तेजिदर कौर की मौत का जिम्मेदार प्रशासन : डीटीएफ

पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा प्रबंध किए बिना स्कूल खोलने को लेकर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने जमकर निंदा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 08:29 PM (IST)
अध्यापिका तेजिदर कौर की मौत का जिम्मेदार प्रशासन : डीटीएफ
अध्यापिका तेजिदर कौर की मौत का जिम्मेदार प्रशासन : डीटीएफ

संस, जगराओं : पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा प्रबंध किए बिना स्कूल खोलने को लेकर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने जमकर निंदा की। फ्रंट के प्रधान जसवीर सिंह अकालगढ़ और महासचिव रुपिदरपाल सिंह गिल ने सरकारी स्कूल गालिब कलां की अध्यापक तेजिदर कौर की कोरोना से हुई मौत पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पूरी सहूलियत नहीं होने के कारण ही ऐसा हुआ है। इसका जिम्मेदार प्रशासन है। डीटीएफ द्वारा अध्यापिका के परिवार को पचास लाख का मुआवजा और नौकरी देने की मांग की गई।

इस मौके अध्यापक नेता रमनजीत सिंह संधू, हरेंद्र सिंह मंडेयानी, कुलविदर सिंह, जंगपाल सिंह, कर्मजीत सिंह, नवप्रीत, सुखदीप कलेर, जगसीर सिंह, राजविदर सिंह, हरजिदर सिंह और सुखविदर सिंह ने प्रशासन की लापरवाही की निदा करते सरकारी स्कूलों के लिए सुरक्षा प्रबंध करने का निवेदन किया ।

chat bot
आपका साथी