Tourist Bus में गांजे से भरा बैग छोड़ गया तस्कर, जयपुर से लुधियाना पहुंची थी बस Ludhiana News

बस में बैग मिलने सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बैग खोलकर देखा त उसमें 12 किलो गांजा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 01:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 08:12 AM (IST)
Tourist Bus में गांजे से भरा बैग छोड़ गया तस्कर, जयपुर से लुधियाना पहुंची थी बस Ludhiana News
Tourist Bus में गांजे से भरा बैग छोड़ गया तस्कर, जयपुर से लुधियाना पहुंची थी बस Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। राजस्थान के जयपुर से लुधियाना पहुंची टूरिस्ट बस में सवार एक तस्कर 12 किलो गांजे से भरा बैग छोड़ गया। अब थाना डिवीजन नंबर 5 की बस स्टैंड चौकी पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

एएसआइ जसवीर सिंह ने बताया कि उक्त केस राजस्थान के जिला चूरू के थाना तारा नगर निवासी संदीप शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अपने बयान में संदीप शर्मा ने बताया कि वह एक साल से राठौर सोनल बस कंपनी में कंडक्टर के तौर पर काम करता आ रहा है। 16 नवंबर की शाम पांच बजे बस जयपुर से रवाना हुई थी। 17 नवंबर की सुबह पांच बजे वे लोग लुधियाना पहुंचे। बस स्टैंड स्थित श्मशानघाट के पास अपनी कंपनी के दफ्तर के बाहर उनकी बस रुक गई। जहां सभी सवारियां अपना सामान लेकर उतर गईं। मगर डिग्गी में एक बैग पड़ा रह गया।

इसके बाद काफी इंतजार करने पर भी जब उसे लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस को बैग के बारे में सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग को खोलकर देखा तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। एएसआइ जसवीर सिंह ने कहा कि आरोपित का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी