PowerCut In Ludhiana: बिजली कटाैती से पेयजल को तरसे लोग, कई इलाकाें में नहीं हाे रही सप्लाई

PowerCut In Ludhiana लुधियाना में बिजली संकट फिर गहरा गया है। पावरकम अधिकारी बताते हैं कि कुछ इलाकों में पावर ग्रिड मरम्मत के कारण बिजली कट लगाए गए हैं। पावर ग्रिड रिपेयर होने के बाद शाम 500 बजे सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:44 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 11:44 AM (IST)
PowerCut In Ludhiana: बिजली कटाैती से पेयजल को तरसे लोग, कई  इलाकाें में नहीं हाे रही सप्लाई
लुधियाना में बिजली संकट फिर गहराया। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर में एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया है। महानगर के विभिन्न इलाकों में बिजली गुल होने से लोग बेहाल है। हालांकि पावरकाम ने काफी इलाकों में बिजली कट लगा रखा है। जिन इलाकों में बिजली कट नहीं  है उनमें भी बिजली गुल होने से लोग पावरकाम को कोस रहे हैं। ग्यासपुरा, शिमलापुरी, गिल रोड, हैबोवाल व न्यू प्रताप नगर आदि इलाकों में कट नहीं लगने के बावजूद बिजली गुल होने के कारण लोग परेशानी में हैं। बस्ती जोधेवाल के डिब्बा रोड इलाके में बिजली गुल होने के कारण पानी की सप्लाई भी नहीं हाे पा रही है।

गोपाल नगर निवासी अशोक झा का कहना है कि बिजली गुल होने के कारण पानी का मोटर नहीं चल रहा है, जिससे पानी की सप्लाई ठप हो गई और भी लोग मुश्किल में। वहीं पावरकाम ने बहादुर के रोड फावड़ा रोड, आरएस ग्रेवाल रोड, नूरवाला रोड, गांव नूर वाला जमालपुर व लेली गांव बाजरा में सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक बिजली गुल है जबकि साउथ सिटी, ऑल ब्लॉक और इनके साथ लगते इलाकाें में बिजली कट लगाए गए हैं। पावरकम अधिकारी बताते हैं कि कुछ इलाकों में पावर ग्रिड मरम्मत के कारण बिजली कट लगाए गए हैं। पावर ग्रिड रिपेयर होने के बाद शाम 5:00 बजे सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-Electricity Crisis In China: चीन के बिजली संकट से लुधियाना की इंडस्ट्री पर संकट, स्वदेशी कोयले के दामों में इजाफा

मरम्मत का चल रहा कामः चीफ इंजीनियर भूपेंद्र घोंसला

इस संबंध में पावरकॉम चीफ इंजीनियर भूपेंद्र घोंसला ने बताया कि लाइनाें की सर्विस होना जरूरी है। इसलिए कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई राेक मरम्मत की जा रही है। यह रूटीन का काम है और सर्विस होना जरूरी होता है ताकि लोगों को नियमित बिजली मिल सके।

यह भी पढ़ें-Vegetable Prices Hike: लुधियाना में टमाटर और प्याज के दाम डेढ़ गुना बढ़े, 100 रुपये किलाे बिक रही शिमला मिर्च

chat bot
आपका साथी