वार्ड नंबर 31 में पीने के पानी की समस्या हाेगी खत्म, पार्षद सोनिया के संघर्ष से ट्यूबवेल लगाने की प्रक्रिया शुरू

भाजपा पार्षद सोनिया शर्मा तो नगर निगम हाउस की बैठक से लेकर कमिश्नर दफ्तर तक सब जगह धरने प्रदर्शन कर चुकी हैं। इलाके में पीने के पानी की समस्या को लेकर वह जोनल कमिश्नर निगम कमिश्नर व मेयर से भी आमने सामने हो गई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 03:47 PM (IST)
वार्ड नंबर 31 में पीने के पानी की समस्या हाेगी खत्म, पार्षद सोनिया के संघर्ष से ट्यूबवेल लगाने की प्रक्रिया शुरू
लुधियाना के वार्ड नंबर 31 में पीने के पानी की समस्या अब खत्म हो जाएगी। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन।

वाली है। इलाके में नया ट्यूबवेल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वार्ड के लोग कई सालों से पानी दिक्कत से जूझ रहे हैं। इलाकावासी पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। कई बार प्रदर्शन किए धरने लगाए लेकिन निगम ने उनकी सुध तक नहीं ली।

यही नहीं भाजपा पार्षद सोनिया शर्मा तो नगर निगम हाउस की बैठक से लेकर कमिश्नर दफ्तर तक सब जगह धरने प्रदर्शन कर चुकी हैं। इलाके में पीने के पानी की समस्या को लेकर वह जोनल कमिश्नर, निगम कमिश्नर व मेयर से भी आमने सामने हो गई। आखिरकार अब निगम अफसरों ने भाजपा पार्षद की सुन ली और इलाके में ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू करवा दिया। इस ट्यूबवेल के लगने से इलाके में पानी की समस्या दूर हो जाएगी और लोगों को पानी के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

पार्षद सोनिया शर्मा ने कहा कि उनके इलाके में पानी की समस्या कई सालों से चलती आ रही है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड का ट्यूबवेल खराब हो गया था और निगम अफसर उसे ठीक नहीं करवा रहे थे। जिसकी वजह से इलाके में पानी की समस्या बनी हुई थी।

उन्होंने बताया कि अब ट्यूबवेल पास किया गया है और इसका काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्षद होने का शामियाजा भुगतना पड़ा लेकिन अपने वार्ड के लिए वह लगातार संघर्ष करती रही। उसी का नतीजा है कि निगम को उनके वार्ड में ट्यूबवेल लगवाना पड़ा। इस मौके पर पंकज शर्मा व इलाके के लोग मौजूद रहे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी