लुधियाना में डीआरआइ ने दुबई से आए 9 कंटेनर किए जब्त, करोड़ों रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी आ सकती है सामने

डीआरआइ ने लुधियाना स्थित ड्राईपोर्ट पर दुबई से मंगवाए प्रतिबंधित पुराने सिलेंडरों और लोहे की शीट से लदे नौ कंटेनरों को जब्त किया है। डीआरआइ के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को सूचना मिली थी कि दुबई से प्रतिबंधित उत्पादों को गलत घोषणापत्रों के आधार पर आयात किया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:22 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:22 AM (IST)
लुधियाना में डीआरआइ ने दुबई से आए 9 कंटेनर किए जब्त, करोड़ों रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी आ सकती है सामने
डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस द्वारा जब्त किए गए कंटेनर।

लुधियाना, जेएनएन। डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने लुधियाना स्थित ड्राईपोर्ट पर दुबई से मंगवाए प्रतिबंधित पुराने सिलेंडरों और लोहे की शीट से लदे नौ कंटेनरों को जब्त किया है। इनमें दो कंटेनरों में फायर ब्रिगेड के प्रयोग हो चुके पुराने सिलेंडरों और सात कंटेनर लोहे की शीट के हैं। इस मामले में करोड़ों रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी सामने आ सकती है। डीआरआइ के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को सूचना मिली कि दुबई से प्रतिबंधित उत्पादों को गलत घोषणापत्रों के आधार पर आयात किया गया है। दस्तावेजों के अनुसार ये कंटेनर खन्ना की एसआरके मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी ने आयात किए हैं। टीम कंपनी के संचालकों की तलाश कर रही है। दुबई में खराब हो चुके सामान को यहां आयात कर बेचा जाता है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी