ध्यान व ज्ञान के प्रेरक डा. शिवमुनि : राजेश जैन बाबी

ध्यान योगी आचार्य डा. शिवमुनि महाराज के 80वें जन्म जयंती पर्व के उपलक्ष्य में मां वैष्णो देवी चैरिटेबल अस्पताल में चमड़ी रोग व मेडिकल कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:02 PM (IST)
ध्यान व ज्ञान के प्रेरक डा. शिवमुनि : राजेश जैन बाबी
ध्यान व ज्ञान के प्रेरक डा. शिवमुनि : राजेश जैन बाबी

संस, लुधियाना : ध्यान योगी आचार्य डा. शिवमुनि महाराज के 80वें जन्म जयंती पर्व के उपलक्ष्य में मां वैष्णो देवी चैरिटेबल अस्पताल में चमड़ी रोग व मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, भोले बावा रत्न मुनि जैन संघ व मां वैष्णो देवी चैरिटेबल अस्पताल के सहयोग से लगाया गया। इसका उद्घाटन विधायक संजय तलवाड़ ने किया। इस कैंप में डा. आदिति बांसल, डा. रविदर चोपड़ा ने 123 मरीजों का चेकअप कर दवाइयां वितरित की। क्लब व संघ अध्यक्ष युवा रत्न राजेश जैन बाबी ने कहा कि डा. शिवमुनि महाराज ध्यान व साधना के प्रेरक है। उनके पास जो भी ज्ञान के लिए गया, वह हमेशा जिदगी में आगे ही बढ़ा। संस्थान द्वारा उनकी सदप्रेरणा से आज शिविर लगाया है, जिसमें जरूरतमंदों की सेवा को प्रमुख रखा है। इस अवसर पर राजेश जैन बाबी, रजनीश बांसल, नीलम बांसल, अमित गुप्ता, हरेंद्र हैप्पी, अंकित जैन, अमित जैन, संदीप गुप्ता, शुभम शर्मा व विकास कुमार आदि मौजूद रहे थे।

chat bot
आपका साथी