Farmers Protest: लुधियाना में डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ ने फूंकी कृषि सुधार कानूनों की प्रतियां

Farmers Protests आर्थोपेडिक सर्जन डा. सर्वेश माथुर ने कहा कि देश भर के डाक्टर और हर वर्ग के लोग किसानों के साथ हैं। उन्हाेंने कहा कि माेदी सरकार काे जल्द कृषि सुधार कानूनाें काे रद करना चाहिए ताकि किसानाें काे राहत मिल सके।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 09:44 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 09:44 AM (IST)
Farmers Protest: लुधियाना में डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ ने फूंकी कृषि सुधार कानूनों की प्रतियां
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समर्थक वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। Farmers Protests: कृषि सुधार कानूनाें काे लेकर किसानाें के साथ-साथ लाेगाें का गुस्सा भी नहीं कम हाे रहा  है। लुधियाना मेडिवेज अस्पताल से जुड़े डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ ने बुधवार काे खेती सुधार कानूनों की प्रतियां जलाई। डाक्टरों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह किसानों की मांग को पूरा करते हुए खेती कानूनों को जल्द रद करे।

यह भी पढ़ें-Kisan Andolan: पंजाब में AAP ने जलाई कृषि सुधार कानूनाें की प्रतियां, किसानाें की लड़ाई संसद तक लड़ने की भरी हुंकार

मेडिकल डायरेक्टर डा. सतीश जैन, मेडिसन विभाग की डायरेक्टर डा. कर्मवीर गोयल, कार्डियक विभाग के डा. वीके शर्मा, डा. मनबीर सिंह खुराना व आर्थोपेडिक सर्जन डा. सर्वेश माथुर ने कहा कि देश भर के डाक्टर और हर वर्ग के लोग किसानों के साथ हैं। उन्हाेंने कहा कि माेदी सरकार काे जल्द कृषि सुधार कानूनाें काे रद करना चाहिए, ताकि किसानाें काे राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें-‘केंद्र सरकार पूंजीपतियों का खिलौना’

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व सभी वामपंथी दलों के समर्थकों ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी व फर्जी करार देते हु केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों का खिलौना बन चुकी है। सरकार कानूनों तुरंत वापस ले अन्यथा संघर्ष को और तेज किया जाएगा। डा. मित्र ने कहा कि सरकार किसानों से बात करने की बजाय उन्हें गुमराह कर रही है। इस अवसर पर डीपी मोड़, परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह, वरिंदर सिंह, सतीश कुमार, संतोष शर्मा आदि मुख्य तौर पर शामिल हुए।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी