खुद की सुरक्षा के साथ मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना डॉ. महिद्रा का उद्देश्य

हमारे सेहत विभाग के कर्मी पिछले सात महीने से फ्रंटलाइन पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:00 AM (IST)
खुद की सुरक्षा के साथ मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना डॉ. महिद्रा का उद्देश्य
खुद की सुरक्षा के साथ मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना डॉ. महिद्रा का उद्देश्य

बिदु उप्पल, जगराओं

हमारे सेहत विभाग के कर्मी पिछले सात महीने से फ्रंटलाइन पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इनमें सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर (एसएमओ) डॉ. प्रदीप कुमार महिद्रा एमएस ईएनटी भी शामिल हैं। वह कोरोना काल की शुरुआत से मरीजों की देखरेख करने में जुटे हुए हैं।

एसएमओ ने बताया कि जब कोरोना ने दस्तक दी, तब उनकी ड्यूटी लुधियाना के ईएसआइ अस्पताल में लगी थी। फिर जुलाई में फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में ड्यूटी लगी तो वहां पर पॉजिटिव मरीज काफी आ रहे थे। उनकी देखरेख में गर्भवती महिलाओं की सफल डिलीवरी भी करवाई गई। उन्होंने कहा कि वह मरीजों की देखभाल व उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दौरान पूरी सुरक्षा रखते हैं। इसके लिए पीपीई किट, मास्क, कैप व दस्ताने हमेशा डालकर रखते हैं। कोरोना योद्धा डॉ. महिद्रा ने बताया कि वह आइसोलेशन वार्ड में दौरा करना, मरीजों का सुबह-शाम हालचाल जानना, सैंपलिग सेंटर व कोरोना कैंपों का मुआयना आदि जगह उनकी ड्यूटी होती है। उनकी यही कोशिश होती है कि इस दौरान खुद को संक्रमण से सुरक्षित रखें और मरीजों को भी कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि उनके घर में तीन छोटे बच्चे अनन्य, आरुषि व अर्नव हैं। ऐसे में परिवार की सुरक्षा भी जरूरी है। इसलिए वह अपने तीनो बच्चों के पास जाने से पहले खुद को सौनिटाइज करते हैं और नहाने के बाद ही उनके पास जाते हैं। वह दो बार कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं मगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है। इस तरह इम्यूनिटी रखते हैं मजबूत

डॉ. महिंद्रा अपनी इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए भी सजग हैं। इसके लिए वह सुबह-शाम सैर, मेडिटेशन के साथ विटामिन सी के पदार्थो का सेवन अधिक करते हैं। सुबह-शाम गर्म पानी में नींबू डालकर पीते हैं और बाहरी चीजों की बजाय घर के बने खाने को तवज्जो देते हैं। लोगों से अपील, सावधानी बरतें

एसएमओ डॉ. प्रदीप महिद्रा ने लोगों से अपील की कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेहत विभाग की तरफ से बताई गई सावधानियों को जरूर अपनाएं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी, फल और हरी सब्जियों का सेवन जरूर करें। हमेशा जरूरी काम के समय ही घर से निकलें।

chat bot
आपका साथी