जैसा खाएं अन्न वैसा होवे मन : डॉ. सुयशा

एसएस जैन स्थानक अग्र नगर ए ब्लॉक में विदाई समारोह व अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:09 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:15 AM (IST)
जैसा खाएं अन्न वैसा होवे मन : डॉ. सुयशा
जैसा खाएं अन्न वैसा होवे मन : डॉ. सुयशा

संस, लुधियाना : संथारा साधिका उप-प्रवर्तनी श्री स्वर्ण कांता म. की सुशिष्या उत्तर भारतीय प्रवर्तनी सुधा म. की सुशिष्याएं जिन शासन पारसमणि श्री समता म., प्रवचन भास्कर डॉ. सुयशा महाराज, श्रमणी शिरोमणि श्रेष्ठ महासाध्वी श्री प्रगति म. आदि ठाणे-8 एसएस जैन स्थानक अग्र नगर ए ब्लॉक में विदाई समारोह व अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. सुयशा म. ने कहा कि हमारे जीवन में माता-पिता का बहुत बड़ा उपकार होता है। उन्होंने एक मिट्टी के ढेले को घड़कर, पालन पोषण कर इतना बड़ा किया। पढ़ा-लिखाकर एक सुयोग्य इंसान बनाया है, ऐसे अनंत उपकार का सदा आदर नमन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब और मांस का सेवन कभी नहीं करना चाहिए। अपना खान पान सदा शुद्ध और सात्विक होना जरूरी है। क्योंकि जैसा खाएं अन्न वैसा होवे मन, जैसा पियो पानी वैसी होवे वाणी।

यहां बलविदर जैन सहित डीजे जैन, नरेश जैन शारु, मोहिदर जैन, नरेश जैन, विजय कुमार जैन, सतीश जैन, नीतिन जैन, सुमित जैन, शंटी जैन, आदीश जैन, कुसुम लता जैन, वीणा जैन, नरेश जैन, रेणु जैन, इंदु जैन, बेबी जैन, अनिता जैन, सुमन जैन, रविकांता जैन, पूनम जैन, मधु जैन आदि शामिल थे। बुरे दोस्तों से रहें दूर

गलत दोस्तों से सदा बचकर रहने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छाई और बुराई आने के मूल कारण है संगति। बुरे दोस्तों के बीच में रहेंगे तो बहुत सी बुराई स्वत: ही आ जाती है। प्रधान बलविदर जैन, नरेश जैन शारु, महेंद्र पाल जैन ने महाराज श्री से चार माह से चातुर्मास की सेवा देने के लिए आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी