श्री शिव शक्ति मंदिर में 135 जरूरतमंदों को बांटा राशन

श्री शिव शक्ति मंदिर सभा किदवई नगर की ओर से 233वें राशन समारोह का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:15 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:12 AM (IST)
श्री शिव शक्ति मंदिर में 135 जरूरतमंदों को बांटा राशन
श्री शिव शक्ति मंदिर में 135 जरूरतमंदों को बांटा राशन

संस, लुधियाना : श्री शिव शक्ति मंदिर सभा किदवई नगर की ओर से 233वें राशन समारोह का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। समारोह में सभा के प्रधान सुदर्शन गोसाई की अगुआई में 135 जरूरतमंद महिलाओं को घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री वितरित की गई। गोसाई ने कहा लॉकडाउन की वजह से सभी की स्थिति डावांडोल रही है। ऐसे माहौल में प्रभु से यहीं मांगे किसी को ऐसी भयावह स्थिति से न गुजरना पड़े। उन्होंने कहा मंदिर कमेटी द्वारा प्रत्येक माह जरूरतमंदों को राशन दिया जा रहा है। आगे भी इस क्रम को जारी रखा जाएगा। ताकि कोई भी भूखे पेट ना सोए। इस अवसर पर सुदर्शन गोसाई सहित, सुभाष माटा, पूर्ण चंद, विनोद गोयल, गौरव गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, चिरंजीज लाल, अभिषेक गर्ग, लाला आदि शामिल थे।

-------

काकोवाल में 300 परिवारों को राशन वितरित

काकोवाल स्थित बावा कॉलोनी व बलकौर नगर में पब्लिक कोआर्डिनेटर सेल के जनरल सेक्रेटरी मंजीत सिंह की अगुआई में करीब 300 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर मंजीत सिंह ने राशन वितरण करवाने के लिए मुख्यमंत्री अमरिदर सिंह धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा प्रत्येक माह जरूरतमंदों को राशन दिया जा रहा है। आगे भी इस क्रम को जारी रखा जाएगा। ताकि कोई भी भूखे पेट ना सोए। कोरोना काल में लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है। स अवसर पर डॉ. अमर सिंह, वजीर सिंह मुख्य तौर पर शामिल हुए जबकि सतनाम सिंह, पवन कुमार, सुनील पांडे, बब्बू सिंह, नरेश नैय्यर, जसपाल सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी