लेनदेन से परेशान डेयरी संचालक ने सल्फास निगला, मौत

डेहलों के गांव खानपुर निवासी डेयरी संचालक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया जहां उपचार के दौरान सोमवार उसने दम तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:13 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:13 AM (IST)
लेनदेन से परेशान डेयरी संचालक ने सल्फास निगला, मौत
लेनदेन से परेशान डेयरी संचालक ने सल्फास निगला, मौत

जागरण संवाददाता, लुधियाना : डेहलों के गांव खानपुर निवासी डेयरी संचालक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां उपचार के दौरान सोमवार उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना डाबा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। एएसआइ जगतार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 41 वर्षीय बलजीत सिंह के रूप में हुई है। बलजीत सिंह दूध बेचने का काम करता है। वह 25 सितंबर को किसी दुकानदार के पास रुपये लेने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि उस आदमी से उसने ढाई लाख रुपये लेने थे, मगर उसने बलजीत सिंह को पैसे नहीं दिए। उसके बाद रुपयों के लेन-देन से परेशान होकर उसने सल्फास निगल लिया। उसे तुरंत निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर उसकी सोमवार को मौत हो गई। उसके दो बेटे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी