Train Travel Alert: ​​​​​लुधियाना रेलवे स्टेशन में टिकट कैंसिल कराने पर पैसे काटने को लेकर विवाद, यात्रियाें ने जताया विराेध

Train Travel Alert ​​​​​लुधियाना स्टेशन के दो नंबर गेट के पास टिकट एजेंसी पर एक यात्री से 180 रुपये काटे जाने से विवाद हो गया। यात्री जनरल सिंह और यात्री बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें व्यापारिक काम से लुधियाना से गोरखपुर जाना था।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:43 PM (IST)
Train Travel Alert: ​​​​​लुधियाना रेलवे स्टेशन में टिकट कैंसिल कराने पर पैसे काटने को लेकर विवाद, यात्रियाें ने जताया विराेध
लुधियाना में यात्रियाें ने टिकट कैंसिल कराने के पैसे काटने पर जताया विराेध। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Train Travel Alert: ​​​​​नॉर्दन रेलवे की ओर से फिरोजपुर रेल मंडल से करीब 2 दर्जन ट्रेनें रद कर दी गई है। ट्रेनें रद होने के कारण पहले से टिकट रिजर्व करवाए यात्रियों ने अपना टिकट रिफंड के लिए निजी एजेंसियों के लिए पहुंचा तो वहां प्रति टिकट ₹60 से ज्यादा रकम काटा गया। इसको लेकर यात्री और एजेंसियों के मुलाजिमों के बीच विवाद छिड़ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।

लुधियाना स्टेशन के दो नंबर गेट के पास टिकट एजेंसी पर एक यात्री से 180 रुपये काटे जाने से विवाद हो गया। यात्री जनरल सिंह और यात्री बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें व्यापारिक काम से लुधियाना से गोरखपुर जाना था। ट्रेन कैंसिल होने के कारण अब सफर मुश्किल हो गया है और टिकट रिफंड कराने पर तीन टिकट पर 180 रुपैया काट लिया गया विरोध जताने पर एजेंसी के कर्मियों उनके साथ बुरा व्यवहार किया और रिफंड नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वह रेल विभाग से करेगा तो एजेंसी के मुलाजिमों ने कहा कि आप सीधा रेल मंत्री को कर दो। एजेंसियों में रिफंड करने पर पैसा कटता ही है।

यह भी पढ़ें-Indian Railway News: रेलवे पर काेहरे की मार, फिराेजपुर मंडल की कई ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे काे नहीं मिली शिकायत

एजेंसियों द्वारा कैंसिल गाड़ी की टिकट पर रिफंड को लेकर पैसे काटने का मामला लुधियाना रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट तरुण कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आएगी तो वह आरोपित एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। डायरेक्टर ने कहा कि कैंसिलेशन ट्रेन टिकट पर पैसे की कोई कटौती नहीं होती है। अगर किसी एजेंसी या रेलवे काउंटर पर ऐसा होता है तो वह रेलवे शिकायत पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में दूसरे दिन भी धूप गायब, हवा की गुणवत्ता खराब, घरों से बाहर निकलने बचें मरीज

chat bot
आपका साथी