मां की सेवा का लाभ किस्मत वालों को मिलता है : केके शर्मा

निर्माणाधीन श्री मां वैष्णो देवी माता मंदिर एवं श्री कृष्ण गोशाला पक्खोवाल रोड नजदीक ओमेक्स ठाकुर कालोनी में एमिल निश्शुल्क डिस्पेंसरी का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:04 PM (IST)
मां की सेवा का लाभ किस्मत वालों को मिलता है : केके शर्मा
मां की सेवा का लाभ किस्मत वालों को मिलता है : केके शर्मा

संस, लुधियाना : निर्माणाधीन श्री मां वैष्णो देवी माता मंदिर एवं श्री कृष्ण गोशाला पक्खोवाल रोड नजदीक ओमेक्स ठाकुर कालोनी में एमिल निश्शुल्क डिस्पेंसरी का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। श्री दुर्गा सेवक संघ के प्रमुख बलवीर गुप्ता व अन्य समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के सानिध्य में समारोह करवाया गया। सर्वप्रथम ब्राह्मण भलाई बोर्ड के चेयरमैन पंडित अजय वशिष्ठ ने मंत्रोच्चारण के बीच समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान धार्मिक गायक वरुण मदान, भजन गायक शिव भारद्वाज, कमल कपूर, रेखा ढल्ल ने चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, शेरा वालिये, शुक्रगुजारां मां तेरा शुक्रगुजारां आदि भेंटों पर आए भक्तों को मां के रंग में रंग दिया। मंच संचालन की रस्म सुरेंद्र बावा ने बाखूबी निभाई। इस अवसर पर मुख्य मेहमान एमिल फार्मेसी के प्रमुख केके शर्मा ने एमिल डिस्पेंसरी का शिलान्यास करते हुए कहा कि जो भी मिला है, यह सिर्फ मां के दर से मिला है, मैं तो मां का नौकर हूं। मेरा मानना है, कि अगर सच्चे मन से मां की पूजा अर्चना की जाए तो मां का आशीर्वाद हमेशा मिलता है, मुझे मिला है। कहा कि मां की सेवा का लाभ किस्मत वालों को मिलता है। इस अवसर पर आए विशेष मेहमानों में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की धर्मपत्नी पार्षद ममता आशु ने कहा कि श्री दुर्गा सेवक संघ जो सेवा कर रहा है यह धर्म के प्रति एक सराहनीय सेवा है। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, कांग्रेसी नेता हेमराज अग्रवाल, मंदिर कमेटी चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, श्री दुर्गा माता मंदिर जनरल सेकेट्री संजय महेंद्र बंपी, पंडित अजय वशिष्ठ बलवीर गुप्ता, श्री रामलीला कमेटी प्रमुख कमल बस्सी, दिनेश मरवाहा, मोहित जैन, शाम लाल सपरा, बनवारी हरजाई, दविदर बहल, जगदीश राज शर्मा, शाम लाल सपरा, गुलशन टंडन, विजन गुप्ता, ओम प्रकाश मलिक, संदीप गुप्ता, पवन चड्ढा, संदीप बजाज नीटी, दीपक अरोड़ा, राकेश गंभीर, राजेश जैन मोनिका, कपिल जोशी, बिदिया मदान, संजीव नैय्यर, विमल महेंद्रू, सोनू ठाकुर, सुदर्शन जैन, अश्वनी जैन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी