कुंवर विजय प्रताप की जांच बंद होने के बाद हालात पर हुई चर्चा

कुंवर विजय प्रताप सिंह की जांच रिपोर्ट को हाई कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद सामने आए तथ्यों और पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए जिला लुधियाना देहात शिअद के प्रधान गुरचरण सिंह ग्रेवाल और हल्का प्रभारी पूर्व विधायक एसआर कलेर की अध्यक्षता मं बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:11 PM (IST)
कुंवर विजय प्रताप की जांच बंद होने के बाद हालात पर हुई चर्चा
कुंवर विजय प्रताप की जांच बंद होने के बाद हालात पर हुई चर्चा

संवाद सहयोगी, जगराओं। कुंवर विजय प्रताप सिंह की जांच रिपोर्ट को हाई कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद सामने आए तथ्यों और पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए जिला लुधियाना देहात शिअद के प्रधान गुरचरण सिंह ग्रेवाल और हल्का प्रभारी पूर्व विधायक एसआर कलेर की अध्यक्षता मं बैठक हुई। इसमें पार्टी के सर्कल प्रधान तथा अन्य वरिष्ठ लीडरशिप उपस्थित रही।

ग्रेवाल ने कहा कि 2015 में गुरु साहिब जी की हुई बेअदबी और गोलीकांड पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गैर जिम्मेदाराना तौर पर विवाद पैदा करके अकाली दल को बदनाम करने की साजिश का भांडा फूट गया है । हाई कोर्ट ने कांग्रेस सरकार के नियुक्त किए गए कुंवर विजय प्रताप की जांच को शुरू से रद्द करके उसकी जांच नए सिरे से करवाने के निर्देश जारी किए। इस मौके हल्का प्रभारी एसआर कलेर, पूर्व विधायक भाग सिंह मल्ला ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में पूर्व चेयरमैन दीदार सिंह मालक, जट्ट गरेवाल , सर्कल प्रधान शिवराज सिंह, सुखदेव सिंह, मलकीत सिंह, सर्कल युवा प्रधान जगदीश सिंह , सुर्गन सिंह, जितेंद्र सिंह तूर, परमजीत सिंह, कृष्ण कुमार, दीपेंद्र सिंह भंडारी, हरदेव सिंह बॉबी, हरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह फौजी, बॉबी खैहरा, इंदरजीत सिंह और हैप्पी जगराओं समेत अन्य वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी