सेम के गंदे पानी से गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा

अगवाड लोपो कलां से कोठे हरी सिंह के नजदीक रिहायशी घरों के बीच से होकर गुजरती हुई गंदी सेम की सफाई न होने के कारण वहां पर घनी आबादी में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:55 PM (IST)
सेम के गंदे पानी से गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा
सेम के गंदे पानी से गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा

संवाद सहयोगी, जगराओं : अगवाड लोपो कलां से कोठे हरी सिंह के नजदीक रिहायशी घरों के बीच से होकर गुजरती हुई गंदी सेम की सफाई न होने के कारण वहां पर घनी आबादी में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। कोठे हरि सिंह की सरपंच चरणजीत कौर, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, करतार सिंह सहित अन्य ने कहा कि सेम का गंदा पानी गांव के रिहायशी घरों के बिल्कुल नजदीक से निकलता है, जहां से हर समय बदबू आती है और बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। यहां झाड़ियां भी बन गई हैं, जिनमें सांपों की भरमार हो जाती है और मच्छर भी पनपते हैं। इससे इलाका निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि इस सेम को अंडरग्राउंड पाइप से निकाला जाए। इस मौके पंचायत सदस्य छिदर कौर, हरदेव सिंह, सुखबीर सिंह, सतपाल सिंह, कुलवंत कौर, इंदरजीत सिंह, अमरजीत कौर, परमजीत कौर समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी