करण औजला मामले की जांच के लिए डीआइजी सैनी पहुंचे लुधियाना सेंट्रल जेल, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली

लुधियाना में सेंट्रल जेल में जेल सुपरिंटेंडेंट से लाव लश्कर लेकर मिलने पहुंचे पंजाबी गायक करण औजला का मामला गंभीर होता जा रहा है। डीजीपी के आदेश पर शनिवार को मामले की जांच करने डीआइजी जेल सुरिंदर सिंह सैनी सेंट्रल जेल पहुंचे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:32 AM (IST)
करण औजला मामले की जांच के लिए डीआइजी सैनी पहुंचे लुधियाना सेंट्रल जेल, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली
डीआइजी सैनी करण औजला मामले की जांच के लिए लुधियाना सेंट्रल जेल पहुंचे।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में सेंट्रल जेल में जेल सुपरिंटेंडेंट से लाव लश्कर लेकर मिलने पहुंचे पंजाबी गायक करण औजला का मामला गंभीर होता जा रहा है। डीजीपी के आदेश पर शनिवार को मामले की जांच करने डीआइजी जेल सुरिंदर सिंह सैनी सेंट्रल जेल पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की और जेल में तैनात कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से बचते रहे।

गौरतलब है कि वीरवार को गायक औजला चार से पांच कारों के काफिले के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने करीब चार घंटे सुपरिटेंडेंट के साथ बिताए थे। हालांकि जेल सुपङ्क्षरटेंडेंट राजीव अरोड़ा ने कहा था कि औजला से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं। इसलिए वह उनसे मिलने आया था। जब यह मामला सामने आया तो डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे।

chat bot
आपका साथी