लुधियाना के माडल टाउन शास्त्री नगर में करवाई धर्म सभा, डा. राजेंद्र मुनि ने दिए प्रवचन

लुधियान में श्रमण संघीय प्रवर्तक डा. राजेंद्र मुनि ठाणा-2 ने माडल टाउन शास्त्री नगर में धर्म सभा की। इस अवसर पर डा. राजेंद्र मुनि ने माता पिता गुरु को तीर्थ स्वरूप बताते हुए इनको सदा वंदनीय पूजनीय माना।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 05:38 PM (IST)
लुधियाना के माडल टाउन शास्त्री नगर में करवाई धर्म सभा, डा. राजेंद्र मुनि ने दिए प्रवचन
लुधियान में श्रमण संघीय प्रवर्तक डा. राजेंद्र मुनि ठाणा-2 ने माडल टाउन शास्त्री नगर में धर्म सभा की।

लुधियाना, जेएनएन। श्रमण संघीय प्रवर्तक डा. राजेंद्र मुनि ठाणा-2 ने माडल टाउन शास्त्री नगर में धर्म सभा की। इस अवसर पर डा. राजेंद्र मुनि ने माता पिता गुरु को तीर्थ स्वरूप बताते हुए इनको सदा वंदनीय, पूजनीय माना। उन्होंने कहा कि माता-पिता के बताएं मार्ग पर हमेशा चलना चाहिए। गुरु शब्द की व्याख्या करते हुए मुनि ने कहा कि जो अज्ञान अंधकार को नष्ट कर हमारे जीवन में ज्ञान को शुद्ध प्रकाश प्रदान करता हो, जो संसार सागर से हमें गिरा देता है।

जो विषय कषाय से स्वयं भी मुक्त होकर हमें भी मुक्त होने का मार्ग दिखलाता है। वर्तमान में तथाकथित नामधारी गुरु इन गुणों से विहीन होने से कंचन कामिनि के धारक होने से पद प्रतिष्ठा के लालच में लगे रहने से गुरु शब्द को अपवित्र बना रहे है।

शुद्ध अध्यात्म के प्रदाता गुरु तो गोविंद के समक्षक माने गए है। जो ऊपर चोट लगाते हुए भीतर हमारे जीवन की रक्षा करते है। हमें धर्म का मार्ग प्रशस्त करते है। गुरुजनों के आशीर्वाद से जीवन केे कार्य सानंद संपन्न होते है। सुरेंद्र मुनि ने भजन द्वारा धर्म के तत्वों की जानकारी दी गई। इस दौरान माडल टाउन आगमन पर समाज सेवी संजीव जैन, विजय कुमार जैन द्वारा मुनियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया। मुनि आज आत्म नगर में धर्म सभा करेंगे।

chat bot
आपका साथी