लुधियाना में सप्तमी पूजन पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, कंजक पूजन कर लिया आशीर्वाद

शुक्रवार को सप्तमी का पूजन होने से काफी श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा मां वैष्णो का पूजन कर सप्तमी पूजन का आराधना किया और कंजर्को का पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण करवाया। भक्तों ने कंजर्को का पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण करवाया और दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:29 PM (IST)
लुधियाना में सप्तमी पूजन पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, कंजक पूजन कर लिया आशीर्वाद
भक्ताें ने सप्तमी के दिन घरों में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर किया पूजन। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। भक्ताें ने सप्तमी के दिन घरों में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर कंजक पूजन किया। इस दिन श्रद्धालु कंजकाें को घर बुलाकर विधिवत पहले घर में पूजन कर कलश आराधना करते हैं। नवरात्र के पूजन में श्रद्धालु अपने घरों में कलश स्थापना कर नित्य प्रतिदिन सुबह-शाम पूजन में जुटे हैं।

शुक्रवार को सप्तमी का पूजन होने से काफी श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा मां वैष्णो का पूजन कर सप्तमी पूजन का आराधना किया और कंजर्को का पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण करवाया। भक्तों ने कंजर्को का पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण करवाया और दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिए।

सप्तमी पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं ने अपने घरों में पंडित जी से पूजा करवा कलश विसर्जन किया और जयंती को प्रभु के चरणों में चढ़ाया। मां दुर्गा की पूजन में सुबह से ही सभी भक्तों लीन थे और पूजा अर्चना करने के बाद सप्तमी पूजन का समापन किया। इसके साथ ही नवरात्रि का पूजन जारी है और दशमी पूजन तक श्रद्धालु पूजा अर्चना करते रहेंगे। दसवीं के दिन नवरात्रि का समापन होगा।

महानगर के सभी मंदिरों में पूजन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। प्राचीन दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल के समीप पूजा करने वाले भक्ताें की लंबी कतारें देखी गई। हालांकि श्रद्धालु शारीरिक दूरी बनाते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे और पूजा की। दुर्गा माता मंदिर परिसर में लगातार भजन कीर्तन जारी है। मां वैष्णो के भजन से महानगर गूंज उठा हर श्रद्धालु पूजा पाठ करने के बाद प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं जी सप्तमी का पूजन सार्थक हो गया।

शिवपुरी में मां काली माता मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया और मां का गुणगान किया। सप्तमी पूजन के दिन महानगर विजयादशमी के सातों रंगों में सराबोर हो गया और श्रद्धालु खुशी से मां भगवती की आराधना में मग्न है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी