कृष्णा मंदिर में बाला जी के भजनों पर जमकर झूमे भक्त

श्री बाला जी सेवा परिवार की ओर से श्री बाला जी चौंकी का आयोजन मॉडल टाउन स्थित श्री कृष्णा मंदिर में संत राम जिंदल की अध्यक्षता में किया गया।

By Edited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 06:30 AM (IST)
कृष्णा मंदिर में बाला जी के भजनों पर जमकर झूमे भक्त
कृष्णा मंदिर में बाला जी के भजनों पर जमकर झूमे भक्त
संसू, लुधियाना : श्री बाला जी सेवा परिवार की ओर से श्री बाला जी चौंकी का आयोजन मॉडल टाउन स्थित श्री कृष्णा मंदिर में संत राम जिंदल की अध्यक्षता में किया गया। चौंकी में भजन गायक सुनील रावत ने भजन 'मेहंदीपुर के बाला जी हमें तेरा ही सहारा है, सारे दुख दूर हुए अब तेरा ही सहारा है.' आदि भजनों गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। संत राम जिंदल ने बताया कि जो भक्त बाला जी के दरबार में सिर ढककर आते हैं, बाला जी उन भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। उन्होंने 'बालाजी को पाकर मैने सारा जहां पा लिया, कल तक मेरे मुकदर में जो कुछ भी था आज मुझे कहां से कहां बना दिया, बालाजी बहुत देते हैं आप खाली झोली लेकर आओ, बहते जाओगे आप एक बार कह दो बाबा मेरी जिंदगी का रास्ता बना दे जिंदगी के इतने ही रास्ते बना देगा पूछिए मत कौन से रास्ते जाना है आओ मिल के बालाजी के दरबार में मुंह मागी मुरादें पाए खुशिया मिलती है बालाजी के दरबार में झोलिया भरती हैं. ' आदि भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि श्री बाला जी का अगला दरबार नया साल और लोहड़ी के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को शाम 6 बजे पुराने कृष्णा मंदिर में सजाया जाएगा। श्री बाला जी की आरती के साथ चौंकी को विश्राम दिया गया। श्री बाला जी को छप्पन भोग अर्पित किए गए। आयोजकों ने भंडारे भी लगाया। इस अवसर पर बृज मोहन जिंदल ,हरि कृष्ण गुप्ता,सतीश मल्होत्रा,शिव नारायण गुप्ता व श्री बाला जी सेवा संघ के सभी सेवादार उपस्थित थे।
chat bot
आपका साथी