मंदिर देवी दवाला में गणपति की पूजा के लिए उमड़े भक्त

गणपति महोत्सव के सातवें दिन पर मंदिर देवी दवाला में श्रद्धालुओं की काफी चहल पहल रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:33 PM (IST)
मंदिर देवी दवाला में गणपति की पूजा के लिए उमड़े भक्त
मंदिर देवी दवाला में गणपति की पूजा के लिए उमड़े भक्त

जासं, खन्ना : संक्रांति एवं गणपति महोत्सव के सातवें दिन पर मंदिर देवी दवाला में श्रद्धालुओं की काफी चहल पहल रही। सुबह गणेश पूजा बिमला भारद्वाज एवं संजीव द्वारा करवाई गई। गणेश-अंबिका आह्वान के बाद अखंड दीप पूजन किया गया। इसके बाद पंडित मोहन ने गणपति के ओंकारा नाम का ध्यान करके फूल मालाएं चढ़ाई और मोदक व मेवा युक्त मिठाई का भोग लगवाया गया।

ओंकारा नाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि गणेश जी को बाई तरफ मुड़ी हुई सूंड को देखने से ओम का आभास होता है और ओम प्रनव है। प्रनव दो शब्दों परा व नाव से मिल कर बना है, जिसका अर्थ है भवसागर तारने वाली किश्ती। यदि यह दाईं तरफ मुड़ी हो तो उसे सिद्धि विनायक कहा जाता है। आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया और आश्रि्वन संक्रांति का महत्व भी बताया गया। इस अवसर पर राकेश भांबरी, दिवेश खुल्लर, अनिता, मंजू, जीवन शर्मा, अजीत कुमार, अश्विनी शर्मा, अनू वालिया, रेनू, स्वर्णा, दयावंती, लक्ष्मी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी