विश्वकर्मा कालोनी की मुख्य सड़क को बनाने का काम शुरू

लोक इंसाफ पार्टी (लिप) के प्रधान एवं हलका आत्मनगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने वार्ड पचास में निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:53 PM (IST)
विश्वकर्मा कालोनी की मुख्य सड़क को बनाने का काम शुरू
विश्वकर्मा कालोनी की मुख्य सड़क को बनाने का काम शुरू

जासं, लुधियाना : लोक इंसाफ पार्टी (लिप) के प्रधान एवं हलका आत्मनगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने वार्ड पचास में निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। वार्ड में विश्वकर्मा कालोनी में मेन सड़क को सीमेंट से बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 42 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर इलाका पार्षद स्वर्णदीप सिंह चाहल भी मौजूद रहे।

बैंस ने कहा कि इलाके में विकास कार्याें के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सूबे के लोग पारंपरिक राजनीतिक दलों से परेशान हो गए हैं अब तीसरे विकल्प की तलाश की जा रही है। इसके लिए लोक इंसाफ पार्टी बेहतर साबित हो सकती है। इस अवसर पर पार्षद चाहल ने कहा कि इलाके में लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सिमरजीत सिंह, जसवंत सिंह, प्रदीप मैनरो, दीपक, मंगत राम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी