चार माह से परिवार से बिछड़कर दर-दर भटक रही लड़की को पहुंचाया घर

लड़की को थाना कोतवाली पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 05:35 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 05:35 AM (IST)
चार माह से परिवार से बिछड़कर दर-दर  भटक रही लड़की को पहुंचाया घर
चार माह से परिवार से बिछड़कर दर-दर भटक रही लड़की को पहुंचाया घर

जागरण संवाददाता, लुधियाना : चार माह पहले अपने परिवार से बिछड़कर भटक रही लड़की को थाना कोतवाली पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवा दिया है। इसमें एसएचओ हरजीत सिंह का समाजसेवी बिट्टू गुंबर ने सहयोग दिया है। उक्त लड़की का नाम वंदना वनडेरा जोकि गुरुग्राम की रहने वाली है तथा चार माह पहले अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब अमृतसर में माथा टेकने आई थी। जहां वह अपने परिवार से बिछड़ गई थी तथा लॉकडाउन के चलते उसका परिवार से संपर्क भी नहीं हुआ। आज दर-दर की ठोकरें खाने के बाद यह बच्ची किसी तरह थाना कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने उसके परिजनों की तलाश की और उसे परिवार से मिलवा दिया। समाजसेवी गुंबर ने लड़की को खाने पीने व अन्य जरूरत के सामान के साथ किराया भी दिया। इस दौरान बच्ची ने भावुक हो कहा कि चार महीनों उसने बहुत मुश्किलों व बुरे वक्त का सामना किया। वह तो उमीद छोड़ चुकी थी कि कभी वह अपने परिवार से मिल भी पाएगी या नहीं। मगर अब परिवार से मिलने के बाद वह काफी खुश है। अलग-अलग जगहों से चार मोटरसाइकिल चुराए

जासं, लुधियाना : शहर में चोरों ने अलग अलग जगहों से चार मोटरसाइकिल चुरा लिए। कश्मीर नगर निवासी शाम लाल मोटरसाइकिल पर इलाके में एक दुकान में गया था। जब लौटा तो देखा बाइक चोरी हो चुकी थी। उधर, माणकवाल निवासी अमनदीप सिंह ने अपने फ्लैट के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा किया था। थोड़ी देर बाद वह बाहर जाने लगे तो देखा बाइक चोरी हो चुकी थी। इसी प्रकार, गांव सलेमपुर निवासी लालू ने अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा किया था। रात में चोर मोटरसाइकिल चुराकर ले गए। उधर, गणेश नगर निवासी राजिदर सिंह मोटरसाइकिल पर डीएमसी अस्पताल गया था। अस्पताल के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा कर राजिदर अस्पताल गए। लौटे तो देखा बाइक गायब थी। संबधित थानों में केस दर्ज कर लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी