सिविल अस्पताल में एसी देगी देसी-परदेसी सेवा सोसायटी

जगराओं से संबंधित प्रवासी पंजाबी भाइयों ने देसी-परदेसी सेवा सोसायटी का गठन किया है। सुनील कुमार लाडी यूके ने बताया कि सोसायटी का मकसद जरूरतमंदों की सहायता व समाज सेवा करना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:56 PM (IST)
सिविल अस्पताल में एसी देगी देसी-परदेसी सेवा सोसायटी
सिविल अस्पताल में एसी देगी देसी-परदेसी सेवा सोसायटी

जागरण संवाददाता, जगराओं: जगराओं से संबंधित प्रवासी पंजाबी भाइयों ने देसी-परदेसी सेवा सोसायटी का गठन किया है। सुनील कुमार लाडी यूके ने बताया कि सोसायटी का मकसद जरूरतमंदों की सहायता व समाज सेवा करना है। कोरोना काल में आम लोगों को बहुत परेशानियां आ रही है। इसके मद्देनजर जगराओं इलाके से संबंधित विदेशों में रहते नौजवानों ने अपनी ओर से बनता योगदान पाने का फैसला किया है। जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रवासी पंजाबियों ने जगराओ में एक टीम बनाई है। शनिवार को सोसायटी की पहली मीटिग शिव मंदिर में हुई। इसमें सिविल अस्पताल जगराओं के जच्चा-बच्चा केंद्र को एयर-कंडीशन की जरूरत संबंधी चर्चा की गई। प्रवासी पंजाबियों की इस पर सहमति देने के बाद अब सोसायटी सोमवार को सिविल अस्पताल को एसी देगी। मीटिग में हीरा लाल हांडा, ज्ञान देव बेरी, संजीव मल्होत्रा, सुमित अरोड़ा, जसबीर सिंह, डिपल शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी