डीईओ एलिमेंट्री ने आनलाइन की दाखिलों की समीक्षा

सरकारी स्कूलों में चल रही दाखिले की प्रक्रिया का जायजा लेने के जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्ररी जसविदर कौर और उप जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह ने स्कूल के शिक्षकों के साथ आनलाइन मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 02:12 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 02:12 AM (IST)
डीईओ एलिमेंट्री ने आनलाइन की दाखिलों की समीक्षा
डीईओ एलिमेंट्री ने आनलाइन की दाखिलों की समीक्षा

जेएनएन, रायकोट : सरकारी स्कूलों में चल रही दाखिले की प्रक्रिया का जायजा लेने के जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्ररी जसविदर कौर और उप जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह ने स्कूल के शिक्षकों के साथ आनलाइन मीटिग की। इसमें समूह डीएसई, बीपीओज, सहायक कोआर्डिनेटर, बीएमटी, पढ़ो पंजाब की टीम और वालंटियर्स शामिल हुए। डीईओ ने कहा कि ब्लाक और क्लस्टर समितियां सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं से लोगों को जागरूक कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित करें। लोगों को बताएं कि सरकारी स्कूल किसी भी तरह प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं हैं। सरकारी स्कूलों में जहां बच्चों से किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती, वहीं किताबें, वर्दियां, मिड-डे मील की सुविधा के साथ-साथ व•ाी़फे भी दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मां-बाप की तरफ से सरकारी स्कूलों में विश्वास प्रकट करते अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दा़िखल करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दाखिला मुहिम के सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी