डेंगू हुआ बेकाबू : पहली बार एक दिन में 122 नए मरीज

पिछले काफी दिन से जिस बात की आशंका जताई जा रही थी आखिर वही हो रहा है। डेंगू बेकाबू होते दिख रहा है। मरीजों की संख्या पिछले हफ्ते की तुलना में अचानक पांच गुना बढ़ गई है। बुधवार को पहली बार डेंगू के रिकार्ड 122 नए मरीज सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:33 AM (IST)
डेंगू हुआ बेकाबू : पहली बार एक दिन में 122 नए मरीज
डेंगू हुआ बेकाबू : पहली बार एक दिन में 122 नए मरीज

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पिछले काफी दिन से जिस बात की आशंका जताई जा रही थी आखिर वही हो रहा है। डेंगू बेकाबू होते दिख रहा है। मरीजों की संख्या पिछले हफ्ते की तुलना में अचानक पांच गुना बढ़ गई है। बुधवार को पहली बार डेंगू के रिकार्ड 122 नए मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा 1026 तक पहुंच गया है। इनमें से 842 मरीज शहरी और 184 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आए हैं। जिले में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या करीब 2650 है। पिछले साल अक्टूबर में डेंगू के 927 मरीज सामने आए थे।

अस्पतालों में मौजूदा समय में 394 डेंगू मरीज भर्ती हैं। इनमें से 378 मरीज निजी अस्पतालों में हैं। केवल 16 मरीज सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा 632 मरीज ठीक हो चुके हैं। डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर सेहत विभाग ने सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या 104 से बढ़ाकर 123 कर दी है। हालांकि फिलहाल 103 बेड खाली हैं। वहीं, निजी अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

---

इन क्षेत्रों में मिले डेंगू के मरीज :

यह मरीज किचलू नगर, प्रेम नगर, आत्म नगर, माडल टाउन, दुगरी, जम्मू कालोनी, जगजीत नगर, सनेत, माडल टाउन एक्सटेंशन, बीआरएस नगर, मोती बाग कालोनी, रघुनाथ एन्क्लेव, रिशी नगर, जीटीबी नगर, ग्रीन पार्क, चंद्र नगर, टैगोर नगर, संत विहार, जनता नगर, हिम्मत नगर, अमरपुरा, दुर्गापुरी, अग्र नगर, गांधी कालोनी, सराभा नगर, सुखेवाल, बसंत एवेन्यू, कुंदनपुरी, जमालपुर, प्रकाश कालोनी, विकासनगर, एसबीएस नगर, फील्डगंज, सराभा नगर, ताजपुर रोड, टिब्बा रोड, हैबोवाल कलां, हैबोवाल खुर्द, लेबर कालोनी, सलेम टाबरी, गुरदेव नगर, गीता नगर, विकास नगर, करतार नगर, बस स्टैंड, गोपाल नगर, जमालपुर, सेक्टर-32 के रहने वाले रहे।

डेंगू के चार संदिग्ध लोगों की हो चुकी है मौत :

अब तक जिले में डेंगू से चार संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 24 साल की युवती, 31 साल का युवक, 10 साल की बच्ची व 36 साल का युवक शामिल है।

-----------

डेंगू मरीजों की अब तक कुल संख्या : 1026 शहरी क्षेत्र : अब तक कुल मरीज : 842, प्रतिशत : 82

शहर मरीज प्रतिशत

लुधियाना सिटी : 767 75

खन्ना सिटी : 28 2.7

जगराओं : 47 4.5

-------

ग्रामीण क्षेत्र : अब तक 184 मरीज, प्रतिशत : 18

कस्बा मरीज प्रतिशत

रायकोट 7 0.7

समराला 7 0.6

हठूर 9 0.9

कूमकलां 33 3.2

मलौद 13 1.2

माछीवाड़ा 8 0.9

मानुपुर 11 1

पक्खोवाल 17 1.7

पायल 5 0.4

साहनेवाल 29 2.9

सिधवाबेट 16 1.6

सुधार 29 2.9

---

chat bot
आपका साथी