Dengue Cases in Ludhiana: शहर में एक ही दिन में डेंगू के 63 नए मरीज मिले, कोरोना से रही राहत

Dengue Cases in Ludhiana शहर में काेराेना केस कम हाेने के बाद डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को भी जिले में डेंगू के 63 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जिले में अब डेंगू मरीजों की कुल संख्या 759 तक पहुंच गई हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:34 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:34 AM (IST)
Dengue Cases in Ludhiana: शहर में एक ही दिन में डेंगू के 63 नए मरीज मिले, कोरोना से रही राहत
जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 759 तक पहुंची। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Dengue Cases in Ludhiana: जिले में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को भी जिले में डेंगू के 63 नए मरीज मिले। यह मरीज बीआरएस नगर, न्यू आजाद नगर, जमालपुर कुलिएवाल, शिवाजी नगर, माडल टाउन एक्सटेंशन, बाडे़वाल रोड, हैबोवाल कलां, किचलू नगर, हैबोवाल खुर्द, डाबा रोड, बाड़ेवाल अवाणा, माधोपुरी, कुंदनपुरी, जस्सियां रोड, गोपाल नगर, बसंत एवन्यु, आत्म नगर, घुमारमंडी, ओल्ड डीएमसी, अमरनगर, जोशी नगर, राजगुरू नगर, शिमला कालोनी, सेक्टर 32 से संबंधित रहे। जिले में अब डेंगू मरीजों की कुल संख्या 759 तक पहुंच गई हैं। जिसमें से अकेले लुधियाना अर्बन से ही 622 मरीज मिल चुके हैं। दूसरी तरफ कोरोना का कोई नया मरीज नही मिला।

यह भी पढ़ें-डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए लोक सेवा सोसायटी करेगी फागिंग की सेवा

संवाद सहयोगी, जगराओं। समाजसेवी संगठन लोक सेवा सोसायटी द्वारा शहर में फैल रहे डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए फागिंग करवाने का कार्य आरंभ किया गया है। रेलवे रोड पर अरोड़ा प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में सोसायटी के चेयरमैन गुलशन अरोड़ा और प्रधान नीरज मित्तल की अगुवाई में इसकी शुरूआत की गई। चेयरमैन गुलशन अरोड़ा ने बताया कि सोसायटी द्वारा पीडी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से नई फागिंग मशीन खरीद की गई है, जिससे गुरु कृपा आसरा सेवा सोसायटी के प्रधान परमवीर सिंह मोती अपने साथियों समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग शुरू करेंगे।

समाजसेवी संगठन हैं फिक्रमंद

समय-समय पर गंभीर बिमारियों से बचाव के लिए कार्य करने के लिए नगर कौंसिल और स्वास्थ विभाग का पहला कर्तव्य है लेकिन जगराओं में यह दोनो विभाग ही सुसत चल रहे हैं। इस समय डेंगू का प्रकोप पूरे चर्म पर है। इस से बचाव करने के लिए हर गली माेहल्ले में मच्छर मारने वाली दवा का छिडकाव और फागिंग की बेहद जरुरत है।

यह भी पढ़ें-Electricity Crisis In China: चीन का घरेलू उद्योगों पर फोकस करने से लुधियाना की इंडस्ट्री पर संकट, जानें कारण

chat bot
आपका साथी