Dengue Cases in Ludhiana: लुधियाना में डेंगू का खतरा बरकरार, 38 नए मरीजों की पुष्टि; कोरोना का एक केस मिला

Dengue Cases in Ludhiana शहर में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अस्पतालों में 519 मरीज भर्ती हैं। जिसमें से 18 मरीज सरकारी अस्पताल और 501 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोरोना का एक नया मरीज मिला।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 10:33 AM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 10:33 AM (IST)
Dengue Cases in Ludhiana: लुधियाना में डेंगू का खतरा बरकरार, 38 नए मरीजों की पुष्टि; कोरोना का एक केस मिला
शहर में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Dengue Cases in Ludhiana: जिले में डेंगू के 38 नए मरीजों की पुष्टि हुई। यह मरीज सराभा नगर, दुगरी, प्रताप नगर, बाडे़वाल, हैबोवाल कलां, पक्खोवाल रोड, जस्सियां रोड, कलगीधर गुरुद्वारा, आर्य मोहल्ला, दशमेश नगर, प्रेमनगर, राहो रोड के रहने वाले रहे। जिले में अब डेंगू के 1295 मरीज हो गए हैं। इनमें से 1059 मरीज अर्बन से हैं, जबकि 236 मरीज रूरल से संबंधित हैं।

वहीं अस्पतालों में 519 मरीज भर्ती हैं। जिसमें से 18 मरीज सरकारी अस्पताल और 501 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोरोना का एक नया मरीज मिला। जबकि एक मरीज दूसरे जिले का रहने वाला रहा। वहीं कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 87611 हो गई है। गाैरतलब है कि इस साल शहर में काेराेना के बाद अब डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अब तक कई मरीजाें काे जान से हाथ धाेना पड़ा है।

यह भी पढ़ें-Punjab Politics: सुखबीर बादल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बाेले-गांधी परिवार के आदेश पर हुआ था सिखों का नरसंहार

जिले में आज 33 जगहों पर होगी वैक्सीनेशन

लुधियाना। शहर में बुधवार को 32 जगहों पर कोविशील्ड और एक जगह पर कोवैक्सीन लगेगी। जिसमें सिटी में गुरूद्वारा टहलदास सलेम टाबरी , यूपीएचसी शिवपुरी, शिव मंदिर संस्थान अमननगर, यूपीएचसी सब्जी मंडी, यूसीएचसी सुभाष नगर, आरसी ताजपुर रोड डिस्पेसंरी, यूसीएचसी सीएस आफिस, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, इएसआई डिस्पेंसरी नंबबर सात, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी जनतानगर, एसएडी कोट मंगल सिंह, यूएफपीयू चेतसिंहनगर, आरसी दशमेशनगर में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। जबकि पायल में सिविल अस्पताल रायकोट, सीएचसी पायल, सीडी दोराहा, पीएचसी हंबड़ा, पीएचसी तलवंडी कलां, हेल्थ सेंटर हंबड़ा व तलवाड़ा, सिविलअ स्पताल जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। दूसरी तरफ केवल पक्खोवाल सीएचसी में कोरोना वैक्सीन लगेगी।

यह भी पढ़ें-Farmers Protest: पंजाब के मंत्री सिंगला नहीं दे पाए किसानों के सवालों का जवाब, डेढ़ घंटा राेकने के बाद जाने दिया

chat bot
आपका साथी