डेंगू के सात और कोरोना के तीन मरीज मिले

जिले में शनिवार को डेंगू के सात नए मामले आए हैं। सात मामलों में से शहरी इलाकों से छह और ग्रामीण इलाके एक मामला है। जिला लुधियाना में डेंगू केसों की संख्या 1777 हो गई है। वहीं लुधियाना में डेंगू के 4553 संदिग्ध मामले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:51 PM (IST)
डेंगू के सात और कोरोना के तीन मरीज मिले
डेंगू के सात और कोरोना के तीन मरीज मिले

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जिले में शनिवार को डेंगू के सात नए मामले आए हैं। सात मामलों में से शहरी इलाकों से छह और ग्रामीण इलाके एक मामला है। जिला लुधियाना में डेंगू केसों की संख्या 1777 हो गई है। वहीं लुधियाना में डेंगू के 4553 संदिग्ध मामले हैं। इसके अलावा अन्य जिलों और राज्यों से डेंगू के दस मामले आए। दूसरे जिलों और राज्यों के अब तक डेंगू के 971 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

दूसरी तरफ शनिवार को कोरोना के छह मरीज मिले, जिनमें से तीन लुधियाना के रहे। जिले में कोरोना केसों का आंकड़ा 87658 पहुंच गया है, जिनमें से अभी तक 2110 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना का प्रकोप अब फिर से बढ़ना शुरू हो गया है और वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है। इस समय कोरोना के 15 एक्टिव केस हैं, जिनमें से तीन मरीज अस्पतालों में हैं। राहत की बात है कि वेटीलेटर पर कोई मरीज नहीं है। शनिवार को 4634 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए।

3265 ने पहली व 8099 ने ली दूसरी डोज

जिले में शनिवार को 11364 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसमें 3265 लोगों ने वैक्सीन की पहली और 8099 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। सरकारी सेंटरों पर 10763, निजी सेंटरों पर 259 तथा इंडस्ट्री में लगाए कैंप के दौरान 342 लोगों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ली। सेहत विभाग की ओर से रविवार को वैक्सीनेशन के लिए किसी सेटर की डिटेल अपडेट नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी