आरोपितों को पकड़ने के लिए सीपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

कूमकलां के गांव सलेम पुर में एक सप्ताह पहले रंजिशन हुई मंगत सिंह (45) सिंह की हत्या मामले में किसी आरोपित के पकड़े न जाने पर पारिवारिक सदस्यों ने बुधवार पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दे प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:23 PM (IST)
आरोपितों को पकड़ने के लिए सीपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
आरोपितों को पकड़ने के लिए सीपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

जासं, लुधियाना : कूमकलां के गांव सलेम पुर में एक सप्ताह पहले रंजिशन हुई मंगत सिंह (45) सिंह की हत्या मामले में किसी आरोपित के पकड़े न जाने पर पारिवारिक सदस्यों ने बुधवार पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दे प्रदर्शन किया। पुलिस ने दो दिन के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।

अपनी शिकायत में गांव मंड चौंता निवासी मेवा सिंह ने बताया कि 16 जून को उसके सामने ही दो दर्जन लोगों ने उसके भाई की निर्ममता से हत्या कर दी थी। पुलिस के पास सब आरोपितों के नाम व पते हैं। मगर आज तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। नेताओं के दबाव में कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मांग की कि आरोपितों को जल्दी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाए। इस मौके पर उनके साथ रमन कौर, जसविदर कौर, हरनेक सिंह, जसपाल सिंह, सतपाल सिंह, निर्मल सिंह, बलवीर सिंह, जसवीर सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी