पीएयू का नाम बदल कर बंदा बहादुर सिंह जी के नाम पर रखने की मांग

बाबा बंदा सिंह बहादुर रकबा भवन में श्री गुरू अंगद देव जी का प्रकाश पर्व व सरहिंद फतेह दिवस श्रद्वा व सम्मान से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:46 PM (IST)
पीएयू का नाम बदल कर बंदा बहादुर सिंह जी के नाम पर रखने की मांग
पीएयू का नाम बदल कर बंदा बहादुर सिंह जी के नाम पर रखने की मांग

जागरण संवाददाता, लुधियाना।

बाबा बंदा सिंह बहादुर रकबा भवन में श्री गुरू अंगद देव जी का प्रकाश पर्व व सरहिंद फतेह दिवस श्रद्वा व सम्मान से मनाया गया। सरहिद फतेह दिवस के एतिहासिक अवसर पर पंजाब ्कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) का नाम बदल कर बाबा बंदा बहादुर सिंह जी के नाम पर रखने की मांग की गई। बाबा भुपिदर सिंह पटियाला वाले, बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा, बैरागी महामंडल के प्रधान बावा रविदर नंदी, करनैल सिंह गिल ने फाउंडेशन की तरफ से विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, संरक्षक मलकीत सिंह दाखा, प्रधान तेलू राम बांसल, कर्नल हरबंत सिंह काहलों, प्रगट सिंह गरेवाल, अमन गोयल व कुलविदर सिंह चाने को विशेष तौर पर सम्मानित किया। सभी ने संगत के साथ गुरमति विचार साझा किए। माहिरों ने बताया कि महान योद्धा व जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादुर जी ने सरहंद की ईट से ईट बजा कर चप्पड़चिड़ी के मैदान में वजीर खां का खात्मा करके पहले सिख लोक राज की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने किसानों को जमीनों के मालिक बनाया। श्री गुरु नानक देव जी व श्री गुरु गोबिद सिंह जी के नाम पर सिक्का व मोहर जारी की। ढाडी बलवीर सिंह फुल्लांवाल के जत्थे ने सूरवीरों की वारों का गायन करके संगतों को निहाल किया। समारोह में परमिदर सिंह बिट्टू कैलपुर, बाबा नरेश दमन, हरदयाल सिंह, हरजाप सिंह, पाल दास बावा, कुलदीप घई, सुरजीत सिंह लोटे, सरपंच बलविदर सिंह गांधी, सतनाम सिंह, चेतनपाल कौर व सेवक जिदल संगरूर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी