कांग्रेस नेता की मांग, विकास कार्यों के एस्टीमेट हर साइट हों डिस्प्ले

मिनी रोजगार्डन विवाद में कांग्रेस नेता परमिदर मेहता की भी एंट्री हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:40 PM (IST)
कांग्रेस नेता की मांग, विकास कार्यों के एस्टीमेट हर साइट हों डिस्प्ले
कांग्रेस नेता की मांग, विकास कार्यों के एस्टीमेट हर साइट हों डिस्प्ले

जागरण संवाददाता, लुधियाना : मिनी रोजगार्डन विवाद में कांग्रेस नेता परमिदर मेहता की भी एंट्री हो गई है। मेहता ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। मेहता ने कहा कि जब मिनी रोजगार्डन का निर्माण हुआ तो भाजपा नेताओं ने वहां खुदाई की गई मिट्टी बेच डाली थी। तब भाजपा नेता प्रवीण बांसल चुप रहे। समय के साथ मिनी रोजगार्डन को आधुनिक बनाया जा रहा है तो भाजपा नेताओं को यह बात हजम नहीं हो रही। मेहता ने विधायक सुरिदर डावर से अपील की है कि मिनी रोजगार्डन के कायाकल्प प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल वहां पर डिस्प्ले करें ताकि पब्लिक को भाजपा नेताओं की असलियत पता चल सके और उनका विकास विरोधी चेहरा सामने आ सके।

कांग्रेस नेता परमिदर मेहता ने सोमवार को दरेसी स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने तय किया था कि सभी विकास कार्यों के संबंध में साइट पर बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर प्रोजेक्ट की कुल राशि, प्रयोग होने वाली सामग्री और मापदंड लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की जानकारी प्रोजेक्ट साइट पर हो तो आम लोगों को भी पता लग जाएगा। यही नहीं जब काम होगा तो लोग देख सकेंगे कि विकास कार्य तय मानकों के हिसाब से हो रहे हैं या नहीं। मेहता ने मेयर व कमिश्नर से अपील की है कि इस सिस्टम को सख्ती से लागू करवाएं। मेहता ने कहा कि मेयर व कमिश्नर हर विकास कार्य पर नजर नहीं रख सकते ऐसे में यह बोर्ड क्वालिटी वर्क करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

chat bot
आपका साथी