आक्सीजन की घटती डिमांड से नए कोविड सेंटर स्थापित करने में जुटा प्रशासन

कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है उधर मरीजों की गिनती भी बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:54 PM (IST)
आक्सीजन की घटती डिमांड से नए कोविड सेंटर स्थापित करने में जुटा प्रशासन
आक्सीजन की घटती डिमांड से नए कोविड सेंटर स्थापित करने में जुटा प्रशासन

जागरण संवाददाता, लुधियाना

कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, उधर मरीजों की गिनती भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को लुधियाना के अस्पतालों में 2300 से ज्यादा मरीज दाखिल हैं। लेकिन इस सब के बीच अच्छी खबर यह है कि लुधियाना के अस्पतालों में आक्सीजन की डिमांड लगातर कम होती जा रही है। लुधियाना जिले में जहां डिमांड एक बार 3800 सिलेंडर प्रति दिन तक पहुंच गई थी वहीं अब यह गिरकर 3400 सिलेंडर तक आ गई। यह डिमांड तब है जबकि प्रशासन ने चार नए कोविड सेंटर शुरू कर दिए हैं। आक्सीजन की घटती डिमांड से ही प्रशासन नए कोविड सेंटर स्थापित कर पा रहा है।

आक्सीजन के नोडल अफसर अमित बांबी ने बताया कि एक बार लुधियाना में आक्सीजन की डिमांड काफी ज्यादा थी और तब डिमांड व सप्लाई के बीच अंतर खत्म हो गया था। उसके बाद मरीज जरूर बढ़े लेकिन आक्सीजन की डिमांड कम होने लगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आक्सीजन की डिमांड 3800 से घटकर 3500 पर आई। उसके बाद जबद्दी, मेरिटोरियस स्कूल व राड़ा साहिब में कोविड सेंटर स्थापित किए गए हैं वहां पर भी आक्सीजन सिलेंडर भेजे गए हैं। इसके अलावा मुंडियां के सत्संग घर में भी कोविड सेंटर शुरू किया गया है। इसके बावजूद आक्सीजन की डिमांड 3400 सिलेंडर रही है। जिससे अस्पतालों में भरपूर आक्सीजन मिल रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक एक दिन भी आक्सीजन की सप्लाई नहीं रूकी है।

chat bot
आपका साथी